Devendra Fadnavis on Raj Thackeray: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) में कांग्रेस अकेले दम पर सत्ता में आई है. कर्नाटक में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली है. इसलिए बीजेपी को एक महत्वपूर्ण राज्य खोना पड़ा है जिसे 'गेटवे ऑफ साउथ' के नाम से जाना जाता है. इसे लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बीजेपी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राज ठाकरे ने कहा कि कर्नाटक में जीत कांग्रेस की सफलता है और यह सोचने की प्रवृत्ति की हार है कि हमें कोई झुका नहीं सकता.
क्या बोले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे?
राज ठाकरे ने कहा, "मैंने एक बार अपने भाषण में कहा था कि विपक्षी दल कभी जीतता नहीं है. शासक हार जाते हैं. यह प्रकृति और व्यवहार की हार है. यह इस सोच की पराजय है कि हमें कोई झुका नहीं सकता. जनता को कभी हल्के में न लें, यही सबक है. राज ठाकरे ने कहा, सभी को इससे सीख लेनी चाहिए. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
देवेंद्र फडणवीस ने दिया जवाब
छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, 'हम अपनी हार का विश्लेषण करेंगे. इसके लिए हमें किसी की जरूरत नहीं है. बीजेपी कई चुनाव जीतती है, हम कुछ हारते हैं. कोई अजय नहीं है. हमारी चयन दर दूसरों की तुलना में बेहतर है. इसकी वजह है लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा. कभी-कभी स्थानीय स्थानों पर ऐसी कठिनाइयाँ उत्पन्न हो जाती हैं. इसका विश्लेषण किया जाएगा," फडणवीस ने कहा.
आशीष शेलार का ठाकरे को जवाब
आशीष शेलार ने कहा, 'राज ठाकरे केवल अपना वजूद दिखाने के लिए बयान देते हैं. हम उन्हें ज्यादा महत्व नहीं देते हैं," आशीष शेलार ने राज ठाकरे से कहा.