Lok Sabha Election 2024: राज ठाकरे की पार्टी MNS एनडीए में होगी शामिल? बीजेपी नेता के साथ हुई बैठक
BJP MNS Alliance: महाराष्ट्र की राजनीति से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. ठाकरे की पार्टी MNS NDA में शामिल हो सकती है.
Raj Thackeray News: महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का कुनबा और बढ़ सकता है. सूत्रों ने बताया कि जल्द ही राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) एनडीए में शामिल होगी. मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की और लगभग 1 घंटे से ज्यादा चर्चा की. इस बैठक के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द राज ठाकरे महायुति के साथी बन सकते है. जल्द ही राज ठाकरे को दिल्ली बुलाया जा सकता है. वो यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने किया था ये दावा
इससे पहले 15 फरवरी को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 'लोकमत' के कार्यक्रम में कहा था कि आपको जल्द ही पता चल जाएगा कि राज ठाकरे साथ आएंगे या नहीं. उन्होंने कहा था, "समय बताएगा कि MNS अब कहां होगी. राज ठाकरे के साथ हमारी अच्छी दोस्ती है. हमारी बैठकें होती रहती हैं.''
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 9 मार्च को नासिक शहर में अपनी सालगिरह मनाने का फैसला किया है, जब पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे राज्य भर के पदाधिकारियों और पदाधिकारियों की एक सभा को संबोधित करेंगे. उनका 7 मार्च को देर शाम नासिक पहुंचने का कार्यक्रम है. 8 मार्च को वह पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. वह शाम को कालाराम मंदिर में 'आरती' करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बाद राज ठाकरे मंदिर में दर्शन करने और आरती करने वाले तीसरे हाई-प्रोफाइल व्यक्ति होंगे. मनसे शहर इकाई के अध्यक्ष सुदाम कोम्बडे ने कहा कि शहर इकाई नासिक से लोकसभा चुनाव लड़ने पर जोर देगी. हालांकि, अंतत: वे पार्टी प्रमुख के आदेश का पालन करेंगे. कोम्बडे ने कहा, "नासिक के लोगों ने पहले भी ठाकरे पर प्यार और आशीर्वाद बरसाया है. हम 2012 से 2017 तक नासिक नगर निगम में सत्ता में थे, मेयर भी पार्टी के थे.