Exclusive: अगर CM बने तो सबसे पहले 3 काम क्या करेंगे? राज ठाकरे ने दिया ये जवाब
ABP Shikhar Sammelan 2024: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शिखर सम्मेलन में कहा कि महाराष्ट्र में किसानों का भी एक बड़ा मुद्दा है. किसानों का सुसाइड करना ये महाराष्ट्र की छवि के लिए अच्छा नहीं है.
ABP Shikhar Sammelan 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच प्रदेश का सियासी पारा हाई है. राजनीतिक दल अपनी-अपनी सरकार के सत्ता में आने का दावा कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में राज्य के सियासी हालात पर खुलकर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि अगर उनके हाथ में सत्ता आती है तो वे प्रदेश के लिए सबसे पहले क्या करेंगे.
शिखर सम्मेलन के दौरान राज ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. इस विकसित प्रदेश में अगर लोग रोजगार के लिए अपनी जाति को आगे करते हैं तो ये सबसे बड़ा दुर्भाग्य है. लेकिन महाराष्ट्र में नौकरियों में प्राथमिकता यहां के लड़के-लड़कियों के मिलनी चाहिए, जब वह अपने पैर पर खड़े हो जाएंगे तो बाद में बाहर के जितने लोग होंगे उन्हें हम काम दे देंगे.
'किसानों की सुसाइड भी बड़ा इश्यू'
राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में किसानों का भी एक बड़ा मुद्दा है. किसानों का सुसाइड करना ये महाराष्ट्र की छवि के लिए अच्छा नहीं है. आप किसान के लिए काम करेंगे ये अश्योर करना पड़ेगा.
'महिला सुरक्षा भी बड़ा मुद्दा'
इसके अलावा मनसे प्रमुख ने कहा कि महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा तीसरा बड़ा मुद्दा है. ये कानून व्यवस्था में ही आता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई में म्यूजियम, एजुकेश्नल म्यूजियम होने चाहिए, अच्छे गार्डन और बड़े-बड़े मैदान होने चाहिए.
'2029 में मनसे का होगा CM'
उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई मुझसे पूछे तो मैं बताऊं कि किस तरह मैं महाराष्ट्र को और मजबूत खड़ा कर सकता हूं. हालांकि उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि इस बार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे लेकिन 2029 में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का ही होगा.
ये भी पढ़ें