Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में लगी है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे 13 अक्टूबर को गोरेगांव नेस्को ग्राउंड में पार्टी के समूह अध्यक्षों को संबोधित करने के लिए सभा करेंगे. विधान सभा चुनाव को लेकर यह बड़ी और प्रमुख सभा होगी.


महाराष्ट्र चुनाव को लेकर इन दिनों राज ठाकरे विधानसभा चुनावों को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. आज पुणे में कोल्हापुर, सांगली, सतारा, पुणे जिलों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए इन जिलों की प्रत्येक विधानसभा की विस्तृत समीक्षा की गई.


महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने अगस्त महीने में ऐलान किया था कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 200 से 225 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. नागपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने ये भी कहा था कि हमारी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और हमें भरोसा है कि हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.


लोकसभा चुनाव में NDA को दिया था बिना शर्त समर्थन


बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिना शर्त एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया था. MNS प्रमुख ने यह भी कहा था कि उन्होंने देश और इसके युवाओं के भविष्य के लिए पीएम मोदी के दृढ़ नेतृत्व को अपना पूरा समर्थन दिया. साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में अपने विकल्प खुले रखने के भी संकेत दिए थे. उन्होंने यहां छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए एकजुट हो जाने की अपी की थी.


राज ठाकरे 13 अक्टूबर को गोरेगांव नेस्को ग्राउंड में पार्टी के समूह अध्यक्षों को संबोधित करेंगे तो उनकी पार्टी के NDA के साथ जाने की अटकलों को लेकर भी तस्वीर साफ हो सकती है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अभी निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. कुछ दिन पहले चुनाव आयोग की टीम ने महाराष्ट्र का दौरा किया था.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में लाड़ली बहनों के खाते में कब आएगी अक्टूबर और नवंबर की किस्त? CM शिंदे ने दिया अपडेट