Maharashtra MLC Candidates 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद चुनाव को लेकर हलचल तेज है. लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को बिना शर्त समर्थन देने वाले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने अब बीजेपी को बड़ी राहत दी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में पार्टी से अभिजीत पानसे को उम्मीदवार बनाया था.


उम्मीदवारी की घोषणा से बीजेपी को झटका लगा है. अब खबर सामने आ रही है कि बीजेपी राज ठाकरे को मनाने में कामयाब हो गई है. राज ठाकरे ने कोंकण स्नातक चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया है.


लोकसभा चुनाव के बाद कोंकण स्नातकों का चुनाव जोरों पर है. एमएलसी चुनाव में मनसे और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले को लेकर हर कोई बात कर रहा था. इसके बाद बीजेपी ने राज ठाकरे को मनाने के लिए निरंजन दावखरे और प्रसाद लाड को मनसे अध्यक्ष के आवास शिवतीर्थ भेजा. आज नामांकन फॉर्म दाखिल करने का आखिरी दिन है. सुबह शिवतीर्थ पहुंचे प्रसाद लाड और निरंजन दावखरे राज ठाकरे को मनाने में सफल रहे. इसके बाद राज ठाकरे ने पीछे हटने का फैसला किया.


कोंकण ग्रेजुएट्स को बीजेपी का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र माना जाता है और निरंजन दावखरे इस निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी विधायक हैं. दावखरे पिछले दो बार से कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. एमएनएस दावखरे के लिए पीछे हट गई है. इससे पहले देवेन्द्र फड़णवीस ने राज ठाकरे से भी मुलाकात की थी.


महाराष्ट्र विधान परिषद् चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार
एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने कोंकण डिवीजन स्नातक, मुंबई स्नातक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी ने निरंजन दावखरे को कोंकण विभाग स्नातक से, किरण रविंद्र शेलार को मुंबई स्नातक से और शिवनाथ हिरामन दराडे को मुंबई शिक्षक से उम्मीदवार बनाया है.


ये भी पढ़ें: क्या इंडिया गठबंधन बनाएगी सरकार? सुप्रिया सुले का बड़ा बयान, 'हमने फैसला किया है कि...'