उद्धव गुट के MP राजाभाऊ वाजे का आलोचकों को जवाब, संसद में अंग्रेजी में दिया भाषण
Lok Sabha Session: संसद में शिवसेना-यूबीटी के नेता राजाभाऊ वाजे का अलग ही रूप देखने को मिला. वह कई सवालों के साथ लोकसभा पहुंचे और हर सवाल उन्होंने अंग्रेजी में पूछा.
Maharashtra Politics: नासिक से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के सांसद राजाभाऊ वाजे ने लोकसभा में अंग्रेजी में भाषण दिया. लोकसभा चुनाव के दौरान राजाभाऊ वाजे की यह कहकर आलोचना की गई थी कि ''गांवों के लोग अंग्रेजी नहीं बोल पाएंगे.'' राजाभाऊ वाजे ने संसद में कुंभ मेला समेत विभिन्न मुद्दों को उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य पॉलिसियों पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया गया है.
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक वाजे ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में कुंभ मेले का आयोजन हुआ है. नासिक मेला सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहार है. इसमें बड़ी संख्या में साधु-साध्वी भाग लेते हैं. यूनेस्को ने इसे सांस्कृतिक विरासत में शामिल किया है. हालांकि नासिक में अपडेटेड अस्पताल नहीं हैं. इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं हैं. सरकार को जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कदम उठाने की जरूरत है.
राजभाऊ ने शिंदे के गुट के इस नेता को दी थी मात
वाजे ने संसद में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं. राजाभाऊ वाजे ने इसके लिए फंड उपलब्ध कराने की भी मांग की. नासिक लोकसभा सीट पर ठाकरे और शिंदे की शिवसेना के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें राजाभाऊ वाजे की जीत हुई वाजे थी.की वजह से शिंदे गुट के उम्मीदवार हेमंत गोडसे की हैट्रिक चूक गए थे. दो बार जीत हासिल करने वाले हेमंत गोडसे को एक लाख साठ हजार के अंतर से हार स्वीकार करनी पड़ी थी.
सत्ता विरोध लहर में हार गए थे हेमंत गोडसे
दरअसल, सत्ता-विरोधी लहर से गोडसे को बहुत नुकसान हुआ था, साथ ही उनके प्रति काफी नाराजगी थी. लोगों ने उनपर 10 साल में क्षेत्र में कोई खास काम ना करने के आरोप लगाए थे. राजाभाऊ वाजे ने गोडसे को भारी अंतर से हराया दिया. गोडसे के टिकट की घोषणा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे ने की थी.
ये भी पढे़ं- पूर्व IAS पूजा खेडकर की मां को राहत, जमीन विवाद में धमकी देने के मामले में मिली जमानत