Satyaveer Aloriya On Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. राजस्थान कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं को महाराष्ट्र में प्रभारी और सहप्रभारी बनाया गया है. इस बीच बारामती लोकसभा के एआईसीसी ऑब्जर्वर सत्यवीर अलोरिया ने बीजेपी और शिवसेना की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, यहां की भ्रष्टाचारी सरकार इस बार चली जाएगी.
उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार के ठगबंधन को जनता महाराष्ट्र से उखाड़ फेकनें का मन बना लिया है. लोकतंत्र और संविधान की हत्यारी इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है." वहीं महाराष्ट्र में जल्द से जल्द चुनाव की घोषणा की मांग करते हुए सत्यवीर अलोरिया ने कहा, "वन नेशन, वन इलेक्शन की बात करने वाले लोगों ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के साथ महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव क्यों नहीं करवाए?"
महाराष्ट्र में जनता करेगी सत्ता परिवर्तन- अलोरिया
सत्यवीर अलोरिया ने कहा, इनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. उनका दावा है कि महाराष्ट्र में जनता सत्ता परिवर्तन के जरिए महाविकास आघाडी की सरकार बनाने का काम करेगी. एआईसीसी ऑब्जर्वर सत्यवीर अलोरिया ने बताया कि पुणे ग्रामीण के अन्तर्गत आने वाली बारामती लोकसभा में छह विधानसभा सीटें आती हैं. इन सभी विधानसभाओं में बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है.
बता दें सत्यवीर अलोरिया अभी यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं. साथ ही वह कई राज्यों के प्रभारी भी रहे हैं. अभी उन्हें महाराष्ट्र में बारामती लोकसभा सीट का एआईसीसी प्रभारी बनाया गया है, जहां पर वह लगातार काम कर रहे हैं. दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान से किसी युवा नेता को यह पहली जिम्मेदारी दी गई है. सत्यवीर अलोरिया ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में बड़ी भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में आज भारी बारिश की संभावना, कोटा-उदयपुर समेत इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट