Divya Maderna in Bharat Jodo Yatra: पिछले दो महीने से राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति में मुखर होकर बोल रहीं ओसियां (Osian) से कांग्रेस (Congress) विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) एक बार फिर चर्चा में हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने की उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उन्होंने भी वीडियो और कुछ फोटो शेयर की हैं. इसके बाद से राजस्थान की राजनीति में हलचल बढ़ गई है.
दरअसल एक तरफ दिव्या मदेरणा लगातार अशोक गहलोत के खास नेताओं पर कार्रवाई की मांग करके चर्चा में हैं. वहीं अब राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में भाग लेकर दिव्या ने एक बड़ा राजनीतिक संकेत दिया है. इसकी इनसाइड स्टोरी कुछ और कह रही है. दिव्या मदेरणा ने किया ट्वीट "आज भारत जोड़ो यात्रा में हमारे नेता राहुल गांधी के साथ यात्रा में हिस्सा लिया और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके बलिदान को याद किया." इस ट्वीट में उन्होंने चार तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो राहुल गांधी के साथ कुछ दूर चलती हुई दिखी हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: पायलट समर्थक सुरेश मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को खून से लिख पत्र, जानिए- क्या अपील की?
राहुल गांधी के साथ महिलाओं को चलने की मिली थी अनुमति
इस फोटो और वीडियो ने राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा दिया है. 19 नवंबर को राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी की जयंती के पर महिला सशक्तीकरण का संदेश देने के लिए भारत जोड़ो यात्रा में सिर्फ महिलाओं को साथ चलने की अनुमति मिली थी. इसके तहत ओसियां की विधायक दिव्या मदेरणा भी शामिल हुईं. यह पहले से तय था कि इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की विधायक, सांसद और कार्यकर्ताओं के अलावा पंचायत सदस्य के लिए अनुमति थी. यह महिला शक्ति दिखाने का एक अहम मौका बनाने का प्रयास था.
कौन हैं दिव्या मदेरणा?
राजस्थान में लगातार अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली दिव्या मदेरणा बड़े राजनीतिक घराने से है. इंग्लैंड से पढ़ाई करके लौटने के बाद महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा भी राजनीति में सक्रिय हो गईं. साल 2018 में दिव्या ओसियां से पहली बार विधायक बनीं. उनकी मां लीला मदेरणा वर्तमान में जोधपुर की जिला प्रमुख हैं. मारवाड़ की राजनीति में दिव्या पूरी तरह से सक्रिय हैं और अपना अलग वर्चस्व बनाना चाहती हैं और इस समय राजस्थान में चर्चा में हैं.