Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले का मेवात इलाका अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है. यहां लूट, ठगी और भी कई अपराधिक वारदातें अक्सर देखने को मिलती है. मेवात इलाके में 10 दिसंबर 2022 को पूर्णा विलेज थाना नारपोली भिवंडी जिला ठाणे महाराष्ट्र में एक गैंग ने एचडीएफसी के 26 लाख रुपये से भरे एटीएम (ATM) को काटकर ले गए. आरोपियों को पकड़ने लिए महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने भरतपुर के कैथवाड़ा थाना इलाके में दबिश दी, जहां से ATM को काटकर ले जाने वाले एक आरोपी शराफत पुत्र अजमत मेव उम्र 26 साल को कैथवाड़ा थाना पुलिस ने पकड़कर महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया.


जानकारी के अनुसार बदमाशों ने एटीएम को लूटने की वारदात को रात को अंजाम दिया था. लूट की घटना का पता लगाने के बाद मामले की महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की. जांच में पाया गया कि उसमें से एक बदमाश की लोकेशन भरतपुर जिले के कैथवाड़ा में आ रही है, जिसके बाद भिवंडी की क्राइम ब्रांच की टीम कैथवाड़ा पहुंची. इसके बाद कैथवाड़ा थाना अधिकारी रामनरेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. आरोपी की लोकेशन के लिए गहनता से जांच की गई तो वह तो आरोपी की लोकेशन कैथवाड़ा के छल्ला बास की आई.


26 साल को युवक गिरफ्तार
इसके बाद महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम और कैथवाड़ा पुलिस ने मौके पर दबिश देकर शराफत उम्र 26 साल को गिरफ्तार कर लिया. कैथवाड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया है. आरोपी को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम भिवंडी के लिए रवाना हो गई है. वहीं भरतपुर जिले के मेवात इलाके में ठगी रुकने का नाम नही ले रही है. देश के करीब 15 राज्यों की पुलिस ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए मेवात इलाके में दबिश देती रहती है. भरतपुर मेवात इलाके के ठग नए नए तरीके अपनाते हैं. ठगी के लिए सेक्सटॉर्शन में फंसा कर लोगों को साइबर सेल का अधिकारी बन कर फोन करते हैं और उससे लाखों रुपये ऐंठते हैं.



यह भी पढ़ें: Rajasthan: शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास पर भाजयुमो ने क्यों लगाया ताला? चढ़ा सियासी पारा