Rajasthan Pre-DElEd Result 2024: मंत्री मदन दिलावर ने जारी किया प्री-डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट, टॉपर्स को फोन पर दी बधाई
Rajasthan Pre-DElEd 2024 Exam Result: राजस्थान में प्री डीएलएड की परीक्षा के नतीजे प्रकाशित कर दिए गए हैं. विभाग की ओर से टॉप तीन के नाम भी जारी किए गए हैं जिन्हें मंत्री ने बधाई दी है.
Rajasthan Pre-DElEd 2024 Exam Result News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने प्री-डीएलएड 2024 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. विशेष बात यह है कि मात्र 16 दिन में रिजल्ट जारी किया गया है. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा 30 जून को दोपहर 12:30 बजे से 03:30 बजे तक राजस्थान के सभी जिलों में प्री डीएलएड परीक्षा-2024 आयोजित कराई गई थी. परीक्षा के लिए आवेदन 11 मई से 4 जून के बीच आमंत्रित किए गए थे.
जिसमें कुल 6 लाख 45 हजार 454 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से कुल 3 लाख 51 हजार 886 महिला अभ्यर्थियों (54.52%), 2 लाख 93 हजार 522 पुरुष अभ्यर्थियों (45.47%) और 46 अन्य अभ्यर्थी थे. कुल अभ्यर्थियों में से 31 हजार 460 सामान्य (4.87%), 2 लाख 48 हजार 86 (38.44%) अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर, 7 हजार 158 (1.10%) अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर, 1 लाख 41 हजार 793 (21.97%) अनुसूचित जाति, 1 लाख 30 हजार 283 (20.18%) अनुसूचित जनजाति, 39 हजार 636 (6.14%) अति पिछड़ा वर्ग, 47 हजार 38 (7.29%) आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
इस परीक्षा में किए गए नवाचार
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने बताया कि इस बार परीक्षा में लागत कमी और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हिंदी औक अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र अलग-अलग छपवाए गए थे. कुल अभ्यर्थियों में से 6 लाख 30 हजार 173 (97.63%) अभ्यर्थियों ने हिंदी माध्यम की प्रश्नपत्र पुस्तिका प्राप्त करने का विकल्प चुना और केवल 15 हजार 281 (2.37%) अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी माध्यम में प्रश्नपत्र प्राप्त करने का विकल्प चुना. परीक्षा राजस्थान राज्य के 33 जिलों के 1917 परीक्षा केंद्रोें पर आयोजित की गई, जिससे कुल 5 लाख 95 हजार 47 (92.19%) अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था.
मंत्री ने फोन पर दी टॉपर्स को बधाई
पेपर लीक प्रकरण, डमी अभ्यर्थी और नकल आदि की समस्याओं को देखते हुए विश्विद्यालय ने संवेदनशील जिलों के परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और लाइव सीसीटीवी की व्यवस्था की थी. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नतीजा जारी किया. दिलावर ने प्रथम, द्वितीय औक तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मोबाइल पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
छगनलाल प्रजापति को पहला स्थान
डीएलएड परीक्षा के समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने पहला स्थान प्राप्त किया उन्हें 600 में से 558 अंक मिले. दूसरे स्थान पर अलवर के निश्चल शर्मा रहे जिन्हें 600 में 555 अंक मिले. तीसरे स्थान पर अजमेर के चेलाराम रहे उन्हें 600 में 552 अंक मिले हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: राजस्थान में स्कूल गेट पर ताला लगाकर गुरुजी करा रहे थे नकल, विजिलेंस टीम पहुंची तो उड़ीं हवाइयां