Rajiv Gandhi Birth Anniversary Celebration In Maharashtra: मुंबई में मंगलवार (20 अगस्त) को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर सद्भावना दिवस संकल्प रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बोलते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सत्ताधारियों पर हमला बोला.
कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा, "आज मैंने भी ख़ुद को ही चुटकी काटकर देखा की मैं सही में कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुआ क्या? फिर मैंने वह कांग्रेस का स्कार्फ पहना, जानबूझकर कर पहना ताकि कल इसका फोटो आए. मैं कांग्रेस का विरोध पहले करता था पर बदले की भावना, द्वेष मन में नहीं था. राजीव गांधी पर बालासाहब कड़ी टीका टिप्पणी करते थे पर तब कभी हमारे घर ED CBI नहीं आई. राजीव गांधी ने कभी बदले की भावना से राजनीति नहीं की."
उन्होंने कहा, "राजीव गांधी सभ्य सुशील व्यक्ति थे. राजीव गांधी भी वैक्सीन लेकर आए पर उसपर अपना फोटो नहीं लगाया. राहुल गांधी को 15 अगस्त के दिन पीछे की सीट दी. इनका दिल बड़ा नहीं. दिलदार बड़े मन से राजनीति अब नहीं होती. बदलापुर की घटना हुई उसका निषेध करते है. पर अब इस पर नहीं बंगाल की घटना पर बोलेंगे. बंगाल की घटना की भी कड़ी निंदा करता हूं दोषियों पर कड़ी कारवाई हो."
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, "अविभाजित शिवसेना और कांग्रेस अतीत में कट्टर प्रतिद्वंद्वी थीं, लेकिन दोनों दलों ने कभी भी एक-दूसरे के प्रति बदले की भावना से काम नहीं किया. ठाकरे ने यह भी कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने कभी भी शिवसेना नेताओं के दरवाजे नहीं खटखटाए, जबकि पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे ने तत्कालीन प्रधानमंत्री के बारे में तीखी बातें कही थीं."
पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर राजीव गांधी कभी चुनौतियों का सामना करने से पीछे नहीं हटे, जबकि मौजूदा सरकार मणिपुर और कश्मीर में हिंसा भड़कने पर भी चिंतित नहीं है. बता दें कि कार्यक्रम में शरद पवार के गले में भी कांग्रेस का पटका दिखा.
ये भी पढ़ें: BJP ने महाराष्ट्र की एक राज्यसभा सीट पर दिया उम्मीदवार, दूसरी सीट अजित पवार के लिए छोड़ी