(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra News: राजीव गांधी की जयंती पर मुंबई में 20 अगस्त को कांग्रेस की सभा, ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
Maharashtra News: 20 अगस्त को कांग्रेस के दिग्गज नेता मुंबई में जुटेंगे. महाविकास अघाड़ी के नेताओं को भी बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को कांग्रेस धूमधाम से मनायेगी. 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे मुंबई के षणमुकानंद ऑडिटोरियम में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है. महाराष्ट्र प्रदेश और मुंबई डिविजनल कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एमपी वर्षा गायकवाड़ शामिल होंगे.
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी (एसपी) प्रमुख सांसद शरद पवार, महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला, विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, विधान परिषद समूह के नेता सतेज बंटी पाटिल सहित प्रमुख नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.
बैठक में राहुल गांधी के शामिल होने की पुष्टि प्रदेश कांग्रेस ने अभी नहीं की है. कांग्रेस ने महाविकास अघाड़ी के सहयोगी शरद पवार और उद्धव ठाकरे को न्योता भेजा था.
राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस फूंकेगी चुनाव का बिगुल
माना जा रहा है कि राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत कर सकती है. बैठक में महाविकास अघाड़ी के नेताओं को बुलाकर कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा से वार पलटवार का सिलसिला जारी है. राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गयी हैं.
तारीखों का औपचारिक ऐलान होने के बाद प्रचार अभियान की रफ्तार पकड़ेगी. शिवसेना यूबीटी को लगता है कि महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे का कोई मुद्दा नहीं है. सहयोगी दलों के नेता आपस में मिल बैठकर सीट बंटवारा कर लेंगे. विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने भी कमर कस ली है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री पद और सीट बंटवारे पर अभी सहमति बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें: 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को लेकर शरद पवार ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज, 'महाराष्ट्र के लिए घोषणा नहीं करना...'