Rajiv Gandhi Death Anniversary: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि, बोले- 'भारत को...'
Sharad Pawar on Rajiv Gandhi: देश आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मना रहा है. शरद पवार ने 'X' पर एक पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी है.

Rajiv Gandhi: राजीव गांधी की पुण्यतिथि (Rajiv Gandhi Death Anniversary) 21 मई को मनाई जाती है. 21 मई 1991 को एक चुनावी रैली के दौरान तमिलनाडु में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शरद पवार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
शरद पवार ने श्रद्धांजलि देते हुए 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी दूरदर्शी नीतियों से दूरसंचार क्रांति की शुरुआत कर भारत को कंप्यूटर युग से परिचित कराया. राजीव गांधी के आधुनिक विचारों की छाप उनके सुधारवादी कार्यों में देखी जा सकती है. आधुनिक सोच और अद्भुत निर्णय क्षमता वाले भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर सादर नमन."
देशाचे माजी पंतप्रधान स्व. राजीव गांधी यांनी संगणक युगाची सबंध भारताला ओळख करून दिली, टेलिकॉमच्या क्रांतीची सुरुवात त्यांच्याच दूरदृष्टी धोरणांतून झाली. राजीव गांधी यांच्या आधुनिक विचारांचा पगडा त्यांच्या याच सुधारणावादी कामांतून पाहायला मिळतो. आधुनिक विचार व अद्भुत निर्णयक्षमता… pic.twitter.com/zBtTiJazY3
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) May 21, 2024
शरद गुट की एनसीपी ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देकर भारत में आधुनिक क्रांति की शुरुआत की. भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर सादर नमन."
राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की कमान संभाली थी. अक्टूबर 1984 में पदभार ग्रहण करने पर वह 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री बने थे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने भी मंगलवार सुबह दिल्ली में वीर भूमि पर राजीव गांधी की 33वीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
उन्होंने 2 दिसंबर 1989 तक भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया. उनका जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था. 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: मुंबई में मतदान केंद्र के शौचालय के अंदर मृत मिले उद्धव गुट के पोलिंग बूथ एजेंट, पुलिस जांच में जुटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
