प्रकाश आंबेडकर और राजू शेट्टी की पार्टी को सीट देने के लिए महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन का फॉर्मूला तैयार, आप भी जानें
MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र में आज सीट बंटवारे को लेकर महाविकास अघाड़ी की बैठक होनी है. प्रकाश आंबेडकर और राजू शेट्टी की पार्टी को सीट देने के लिए क्या फॉर्मूला तैयार हुआ है आप भी जानिए.
Prakash Yashwant Ambedkar: महाराष्ट्र में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के सामने लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर सवाल बरकरार है. इसी का उत्तर तलाशने के लिए गठबंधन के नेताओं की आज (गुरुवार, 25 जनवरी) को बैठक होगी. सूत्रों ने बताया कि महाविकास अघाड़ी (शिवसेना उद्धव गुट, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन) में 48 में से 30 सीट पर सहमती बन चुकी है. 18 सीटों को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.
प्रकाश आंबेडकर की पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी?
सूत्रों ने बताया कि प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी को शिवसेना UBT अपने कोटे से 2 सीटें देने के लिए तैयार है. वहीं एनसीपी पवार गुट अपने कोटे से एक सीट राजू शेट्टी की पार्टी को देने के लिए तैयार है. आज की बैठक में 18 सीटों पर फैसला नहीं हुआ तो दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर बैठक होगी.
नाना पटोले ने किसे लिखी चिट्ठी?
इस बीच बैठक में शामिल होने को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रकाश आंबेडकर को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने पत्र में कहा, ''देश बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है. आप स्वयं महाराष्ट्र सहित पूरे देश में मौजूदा तानाशाही के खिलाफ पुरजोर तरीके से आवाज उठा रहे हैं. देश और संविधान की रक्षा के लिए सभी समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट होकर तानाशाही के खिलाफ लड़ना जरूरी है.''
सीट बंटवारे को लेकर चर्चा
उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी महाविकास अघाड़ी में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा कर रहे हैं. वंचित बहुजन अघाड़ी राज्य में एक महत्वपूर्ण फैक्टर है और हम सभी चाहते हैं कि वंचित अघाड़ी 25 जनवरी को बैठक में भाग ले.''
कौन हैं राजू शेट्टी?
देवप्पा अन्ना शेट्टी (राजू शेट्टी के नाम से जाने जाते हैं) वो एक भारतीय राजनीतिज्ञ और 16वीं लोकसभा में हातकणंगले निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व संसद सदस्य हैं. वह स्वाभिमानी पक्ष के अध्यक्ष हैं, जिस राजनीतिक दल की स्थापना उन्होंने शेतकारी संगठन से अलग होने के बाद 2004 में की थी.
ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का मराठा आरक्षण पर बड़ा बयान, प्रदर्शन के बीच की ये अपील