Mimicry Row: कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचनाओं के जवाब में सत्तारूढ़ दल पर 142 सांसदों के अभूतपूर्व निलंबन से ध्यान भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "...संविधान का सम्मान न PM मोदी करते हैं और न उनकी पार्टी कर रही है लेकिन हम विरोधी दल है तो हमें संविधान का सम्मान करना चाहिए."
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और कुछ सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का ‘निरादर करने’ को लेकर अपनी चिंता प्रकट की. तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान धनखड़ की उपहासपूर्ण तरीके से नकल उतारी थी.
क्या बोले संजय राउत?
क्या है पूरा मामला?
बिरला ने धनखड़ के साथ अपनी मुलाकात के वीडियो को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और लिखा, ‘‘संसद परिसर में कुछ माननीय सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का निरादर और उपहास करने के मामले में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति से मिलकर गहरी चिंता और पीड़ा प्रकट की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्तब्ध करने वाली बात है कि एक सांसद ने वीडियोग्राफी करके इस निंदनीय कृत्य को बढ़ावा दिया. यह गिरावट का नया स्तर है और लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला कोई भी व्यक्ति इसकी कभी सराहना नहीं कर सकता.’’ लोकसभा से मंगलवार को विपक्ष के 49 सदस्यों को सदन में तख्ती दिखाने और आसन की अवमानना के आरोप में निलंबित किया गया और दोनों सदनों के अब तक कुल 141 सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है.