(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र में शिवसेना को झटका, 6 में से तीन सीटें BJP ने जीती, कांग्रेस-एनसीपी को मिली एक-एक सीट
महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव में शिवसेना को झटका मिला है. 6 में से तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस-एनसीपी को एक-एक सीट मिली है.
Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में सत्ताधारी शिवसेना (Shiv Sena) को बड़ा झटका लगा है. 6 सीटों के लिए हुए मतदान में बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की. शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव का नतीजा आज सुबह चार बजे के आसपास आया. यह नतीजा सत्ताधारी महाविकास अघाड़ी के लिए किसी झटके से कम नहीं था. विपक्ष में होने के बावजूद बीजेपी ने तीनों पर कब्जा जमाया वहीं शिवसेना के खाते में एक सीट आयी. कांग्रेस और एनसीपी को एक एक सीट से संतोष करना पड़ा.
महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार थे
महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से बीजेपी के पीयूष गोयल को सबसे ज्यादा 48 वोट मिले. वहीं BJP के दूसरे उमीदवार अनिल बोंडे को भी 48 वोट मिले और तीसरे उमीदवार धनंजय मालिक को पहली पसंत के 27 वोट मिले जो सेकंड प्रेफरेंस के मतगणना में 41 वोट से जीत गए . केंद्रीय मंत्री और विजयी उम्मीदवार पीयूष गोयल ने कहा, ''जिस कुशलता के साथ पूरी पार्टी एकजुट होकर लगी थी उन्होंने दिखा दिया कि भाजपा को ही प्रदेश में लोगों ने चुना था. फिर एक बार जनता को मौका मिलेगा और जनता भाजपा के साथ खड़ी है.''
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''आज हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशी चुनकर आए हैं. पीयूष गोयल को सबसे ज्यादा 48 वोट मिली हैं, अनिल बोंडे को भी 48 वोट मिली हैं. हमारे तीसरे प्रत्याशी भी शिवसेना के संजय राउत से ज्यादा वोट लेकर चुनकर आए हैं. भाजपा की ताकत आज हमको देखने को मिली है.''
नतीजों पर शिवसेना की ओऱ नाराजगी जाहिर की गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ''हमारे दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को पहली वरीयता के सबसे ज्यादा 33 वोट मिले हैं, लेकिन राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया पेचीदा है. दूसरी वरीयता के वोट के आधार पर भाजपा उम्मीदवार को बढ़त मिल गई. हमारा एक वोट अमान्य भी घोषित किया गया.'
ये भी पढ़ें
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में तीन हजार से अधिक नए केस