Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव, अजित पवार ने कर दी ये बड़ी 'भविष्यवाणी'
Maharashtra Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की. महाराष्ट्र से राज्यसभा के छह सीट खाली होंगे.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीट के लिए होने वाले चुनाव में एक-एक सीट आसानी से जीत सकती है, वहीं बीजेपी आराम से दो सीट हासिल कर सकती है. अजित पवार ने कहा कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल में मुलाकात की थी और संभवत: उन्होंने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव पर चर्चा की.
सीटों का गणित
शिवसेना पहले ही कह चुकी है कि वह अपने दो उम्मीदवारों को उच्च सदन में भेजना चाहती है. प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को कहा था कि तीनों सत्तारूढ़ दलों में से कौन कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगा, इस बारे में फैसला गठबंधन के नेताओं के बीच चर्चा के बाद लिया जाएगा. अजित पवार ने कहा, ‘‘छह सीट हैं. अगर आप कोटा की बात करते हैं तो बीजेपी आसानी से दो सीट जीत सकती है और उसे कुछ अतिरिक्त वोट मिलेंगे.’’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना एक सीट हासिल कर सकती है. लेकिन उसके पास अतिरिक्त वोट हैं. एनसीपी आसानी से एक सीट हासिल कर सकती है और उसके पास भी कुछ अतिरिक्त वोट हैं. कांग्रेस भी एक सीट जीत सकती है और एक से तीन अतिरिक्त वोट उसके पास हैं, जो कोटा पर निर्भर करेगा.’’
इनका कार्यकाल हो रहा पूरा
महाराष्ट्र से राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इनमें पीयूष गोयल, विनय सहस्रबुद्धे और विकास महात्मे (तीनों बीजेपी से), पी चिदंबरम (कांग्रेस), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी) और संजय राउत (शिवसेना) हैं. चारों दलों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किये हैं.