Rajya Sabha Elections: महाराष्ट्र में वर्षा बंगले पर सीएम और डिप्टी CM ने की बैठक, राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर आई बड़ी खबर
NDA Candidate List: महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने वर्षा बंगले पर बैठक की. इस बैठक में राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई.
Rajya Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. आज कांग्रेस ने भी पार्टी की तरफ से एक उम्मीदवार का एलान कर दिया है. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की एनसीपी, बीजेपी और शिवसेना भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है.
महाराष्ट्र में हुई अहम बैठक
डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ''देर रात मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के बीच वर्षा बंगले पर बैठक हुई. समय आने पर पता चल जाएगा कि राज्यसभा के लिए नामांकन कौन भरेगा. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई और किस पार्टी का कौन सा उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेगा और कौन सी सीट किस पार्टी को मिलेगी, इस पर चर्चा हुई. बैठक में तीनों पार्टियों के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे.''
आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के वर्षा आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में महागठबंधन में नामों पर चर्चा की गई. महायुति प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने का समय तय हो चुका है, जबकि नामांकन प्रक्रिया को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ABP माझा के मुताबिक. महायुति उम्मीदवारों के आवेदन 15 फरवरी को दाखिल किये जायेंगे. वहीं 13 फरवरी को अजित पवार के देवगिरी बंगले पर हुई बैठक में अभी तक एनसीपी के राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर मुहर नहीं लगी है. एक राज्यसभा सीट के लिए 10 लोग दावेदार हैं. उम्मीदवार तय करने के लिए 14 फरवरी को एक बार फिर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी.
आज कांग्रेस ने भी अपने एक उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने बुधवार को प्रमुख दलित नेता और पार्टी के महाराष्ट्र कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत डी. हंडोरे को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया. विधान परिषद के सदस्य के रूप में जून 2022 के द्विवार्षिक चुनावों में क्रॉस-वोटिंग के कारण शर्मनाक हार का सामना करने के लगभग 20 महीने बाद हंडोरे को राज्यसभा में मौका दिया गया है.