Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव पर नोटिस को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है. आज महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि वह सांसद संजय राउत के खिलाफ लाए गए विशेषाधिकार प्रस्ताव के संबंध में राज्यसभा सभापति को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.


'संतोषजनक नहीं राउत का जवाब'
बता दें कि महाराष्ट्र के विधान मंडल पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने एक विवादास्पद बयान दिया था. उनके इस बयान की विधानसभा में तीखी आलोचना हुई थी. हालांकि संजय राउत ने इसको लेकर अपनी सफाई भी दी थी, जिस पर स्पीकर ने कहा कि राउत का जवाब संतोषजनक नहीं है. इसलिए अब यह प्रस्ताव राज्यसभा में विचार करने के लिए भेजा जा रहा है.


बता दें कि संजय राउत राज्यसभा सांसद हैं इसलिए उनके खिलाफ लाया गया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव राज्यसभा अध्यक्ष को भेजा जा रहा है. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाए या नहीं इस पर अब राज्यसभा विचार करेगी.


राउत ने उठाई थी समिति पर आपत्ति
शिवसेना नेता संजय राउत ने विशेषाधिकार हनन को लेकर फैसला लेने के लिए नियुक्त की गई समिति पर आपत्ति जताई थी, उन्होंने कहा था कि उन्होंने जिनके खिलाफ बयान दिया है वही लोग इस समिति के सदस्य हैं और जानबूझकर उनके विरोधियों को इस समिति का सदस्य बनाया है.  उन्होंने कहा था कि समिति तटस्थ होनी चाहिए.


क्या है पूरा मामला
दरअसल संजय राउत ने अपने कोल्हापुर दौरे के दौरान 1 मार्च को मीडिया से बातचीत में विधानमंडल को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यह विधानमंडल नहीं, चोर मंडली है. उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए विधायक अतुल भातखलकर ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की मांग की थी.  


उसी दिन संजय राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा गया था, इसके जवाब में संजय राउत ने कहा था कि उन्होंने यह बयान विधानमंडल को लेकर नहीं बल्कि विधानमंडल में बैठे एक गुट को लेकर दिया था.


यह भी पढ़ें:


Mumbai: नितिन गडकरी को धमकी देने का मामला, पुलिस ने कर्नाटक की जेल से जब्त किए मोबाइल और सिम कार्ड