(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में ‘सियावर रामचंद्र की जय’ के आकार में जलाए गए हजारों दीये, देखें ये खूबसूरत वीडियो
Ram Mandir News: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले महाराष्ट्र में ‘सियावर रामचंद्र की जय’ के आकार में हजारों दीये जलाए गए हैं. इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है.
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में एक मैदान पर हिंदी के शब्दों में ‘सियावर रामचंद्र की जय’ के आकार में हजारों दीये जलाए गए. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों ने पूजा की और शनिवार देर रात को दीये जलाएं. यह कार्यक्रम चंदा क्लब मैदान पर आयोजित किया गया जहां सोमवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के लिए कई भगवा ध्वज लगाए गए हैं. यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सार्वजनिक वाचनालय ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया जहां आतिशबाजी भी की गयी.
देखें वीडियो
The World is taking notice. Witness history being made at Chandrapur, Maharashtra as the Mr. Sudhir Mungantiwar celebrates the Inauguration of "Ram Mandir" by making a "Guinness World Record" for Largest Oil Lamp Sentence!!
— सुनिल कुमार (@sunil14801901) January 20, 2024
#SiyavarRamchandraKiJai #AtulitAyodhya pic.twitter.com/apzugAS6ml
महाराष्ट्र में छुट्टी का एलान
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने 22 जनवरी, 2024 को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है, जब अयोध्या में राम मंदिर की 'प्राण प्रतिष्ठा' होगी। कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता मंगल प्रभात लोढ़ा द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग के बाद यह फैसला लिया गया है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या स्थित राम मंदिर को इस भव्य आयोजन के लिए पुष्पों और विशेष रोशनी से सजाया गया है. अयोध्यावासियों का कहना है, ‘‘अयोध्या नगरी राममय हो रही है.’’ मंदिर न्यास के सूत्रों ने बताया कि सजावट के लिए फूलों के ‘‘समृद्ध भंडार’’ का उपयोग किया गया है और 22 जनवरी को होने वाले समारोह के मद्देनजर मंदिर को सजाने के लिए फूलों के विशेष डिजाइन तैयार किए गए हैं.