Maharashtra News: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिससे पहले पूरा देश राम भक्ति में रंगा नजर आ रहा है. जगह-जगह भजन कीर्तन हो रहे है. लोगों अपने-अपने तरीके से भगवान श्रीराम का गुणगान कर रहे है. इसी बीच महाराष्ट्र के नागपुर में भी शनिवार को एक कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे उन्होंने में राम जन्मभूमि आंदोलन का गीत गाया. इस दौरान वहां मौजूद लोग भी उनके साथ गाते हुए दिखाई दिए. 


"जागो तो एक बार हिंदू जागो तो"
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राम जन्मभूमि आंदोलन का गीत "जागो तो एक बार हिंदू जागो तो" गाया. इस दौरान मंच पर सिंगर हंसराज रघुवंशी भी दिखाई दिए. आपको बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तैयारियां चल रही है. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज रविवार को छठा दिन है. आज शाम की आरती के पश्चात अनुष्ठान पूरे हो जाएंगे. फिर कल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम लोग भी रामलला के दर्शन कर सकेंगे. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम मंदिर को बेहद ही शानदार तरीके से सजाया गया है, जो मन मोह लेने वाला है.



महाराष्ट्र में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर खूब हुई राजनीति
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं आई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बीजेपी पर केवल चुनावों के दौरान भगवान राम को याद करने का आरोप लगाया. शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर कोई पार्टी कहती है कि राम हमारे है तो वो राम को छोटा कर रहे है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि बीजेपी की सरकार अब अयोध्या से चलेगी. 22 जनवरी को बीजेपी श्रीराम को पार्टी से अपना प्रत्याशी बना देगी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह संजय राउत ने बीजेपी इवेंट बताया था. 


यह भी पढ़ें: Ram Mandir: पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, पार्टी ने दी जानकारी