Ram Mandir: पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, पार्टी ने दी जानकारी
Ramlala Pran Pratishtha: उद्धव ठाकरे को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला है. यूबीटी गुट की ओर से जानकारी दी गई.
![Ram Mandir: पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, पार्टी ने दी जानकारी Ram Mandir Uddhav Thackeray received invitation to attend the Pran Pratistha ceremony of Ram Temple Ram Mandir: पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, पार्टी ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/912938b09a9298d6326cab5122dcb4541705413111552490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या के राम मंदिर में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी भव्य रूप से चल रही है. इसमें शामिल होने के लिए देश विदेश से कई खास मेहमानों को न्योता दिया गया है. जिसमें राजनेता, अभिनेता, खेल सितारे और उद्योगपति सभी शामिल हैं. इसी बीच उद्धव ठाकरे के यूबीटी गुट की ओर से एक जानकारी सामने आई है, जिसमें उद्धव ठाकरे को न्योता मिलने की बात कही जा रही है.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला है. यूबीटी गुट की ओर से जानकारी दी गई. हालांकि इस पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का अबतक कोई बयान सामने नहीं आया है. देश के हर राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी धूम मची है. इसके अलावा 22 जनवरी यानी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे शहर में मांस-मछली और शराब पर बैन लगाया गया है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका ने अपने अधिकार क्षेत्र में स्थित मांस बेचने वाली सभी दुकानों को 22 जनवरी को बंद रखने की अपील की है. इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए उन्हें निमंत्रण मिला है.
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र से आए साढ़े सात हजार पौधों की खूबसूरती से श्री राम जन्मभूमि परिसर दिव्यतम नजर आने लगा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व उप्र वन विभाग की तरफ से प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की दृष्टि से पौधे युक्त साढ़े सात हजार गमलों को सजाया जा रहा है. इन गमलों में कई प्रकार के देशी-विदेशी फूल होंगे, जिनकी अद्भुत छटा मंदिर प्रांगण में बैठे आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित तो करेगी ही, साथ ही रामायण काल की अनुभूति भी प्रतीत कराएगी. महाराष्ट्र से अयोध्या गए साढ़े सात हजार से अधिक गमले व पौधे प्रभू श्रीराम के नगरी की शोभा और बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मांस-मछली और शराब पर रहेगा बैन, सरकार ने दिए आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)