(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections: राज ठाकरे के बाद अब रामदास अठावले ने मांगी इतनी सीटें, NDA के सामने सीट बंटवारे की टेंशन?
Ramdas Athawale Demand: महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर NDA और MVA के बीच सीट मंथन जारी है. राज ठाकरे ने महायुती से दो सीटें मांगी है अब रामदास अठावले ने भी इतनी ही सीटों की मांग रखी है.
Elections 2024: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले आज महाड में चवदार तला के सत्याग्रह दिवस में शामिल हुए. इससे पहले उन्होंने महाड के विसावा होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई राजनीतिक मामलों पर खुलकर अपनी बातें रखी. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव और पीएम मोदी के विकास कार्यों पर चर्चा की. उन्होंने यह भी कहा कि हमें महाराष्ट्र में दो सीटें चाहिए, शिरडी और सोलापुर.
रामदास अठावले की मांग
ABP माझा के मुताबिक, रामदास अठावले ने कहा कि ''नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर बाबा साहेब आंबेडकर के सपने को पूरा किया है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ रहा है. देश में राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू हैं. नितिन गडकरी इसका निर्माण कर रहे हैं.''
अठावले ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी ने बहुत बड़ा काम किया है. मोदी दुनिया के सबसे महान नेता हैं. उन्हें आज विकास पुरुष के रूप में जाना जाता है. यह 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत के कारण है. रिपब्लिकन पार्टी मोदी के साथ है. यह महज अफवाह है कि संविधान बदला जाएगा. देश का संविधान कोई नहीं बदल सकता. आने वाले चुनाव में मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. जनता का वोट फिर से मोदी के पक्ष में होगा. महाराष्ट्र में हम सब मिलकर लड़ेंगे.''
रामदास अठावले ने यह भी कहा है कि राज ठाकरे ने अमित शाह से मुलाकात की और सही फैसला लिया. रामदास अठावले ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा है कि एक दिन राहुल गांधी को भी एनडीए में शामिल होना पड़ेगा. वहीं, रामदास अठावले ने भी भरोसा जताया है कि आगामी चुनाव में महायुति को 45 सीटें मिलने की गारंटी है.
रामदास अठावले भी सार्वजनिक रूप से अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं कि हमें महाराष्ट्र में दो लोकसभा सीटें शिरडी और सोलापुर मिलनी चाहिए. यदि आप शिरडी स्थान नहीं देंगे तो क्या बदले में कुछ और देंगे? ये देखना अहम होगा. रामदास अठावले ने कहा कि 'हम कुछ भी कर लें, 'इंडिया' मोर्चे पर नहीं जाएंगे. हालांकि आरपीआई पार्टी छोटी है, लेकिन हमें महाराष्ट्र में 2 सीटें मिलने की उम्मीद है.' रामदास अठावले ने यह भी कहा है कि राज ठाकरे का हमारे गठबंधन में आना अप्रत्याशित है. अठावले ने सीधे तौर पर उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है.