राज्यसभा सांसद रामदास अठावले को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. महाराष्ट्र से इस बार कुछ छह सांसदों को मंत्री बनाया गया है. इनमें पांच लोकसभा और एक राज्यसभा के सांसद हैं. महाराष्ट्र से बीजेपी के चार, शिवसेना शिंदे गुट के एक और आरपीआई के एक मंत्री बने हैं. शपथ समारोह के एक दिन बाद सोमवार (10 जून) को विभागों का बंटवारा किया गया है.



  • नितिन गडकरी, बीजेपी- सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय

  • पीयूष गोयल, बीजेपी- कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

  • रक्षा खडसे, बीजेपी- युवा मामले और खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री

  • मुरलीधर मोहोल, बीजेपी- सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री

  • प्रतापराव जाधव, शिवसेना- आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री


महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी अजित पवार की पार्टी को एक भी मंत्रालय नहीं मिला. अजित पवार गुट को स्वतंत्र प्रभार देने की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने लेने से इनकार कर दिया. अजित पवार चाहते थे कि उनके सहयोगी प्रफुल्ल पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाया जाए लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो सकी.


नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं. उन्हें कुल 655027 वोट मिले. गडकरी ने 137603 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इससे पहले की सरकार में भी वो मंत्री रहे.


पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं. उन्हें कुल 680146 वोट मिले. गोयल ने 357608 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. वो 2014 की केंद्र की सरकार में भी मंत्री रहे हैं.


पुणे लोकसभा सीट से मुरलीधर मोहोल ने 123038 वोटों से जीत हासिल की. उन्हें कुल 584728 वोट मिले. रक्षा खडसे रावर सीट से जीतकर संसद पहुंची हैं. उन्हें कुल 630879 वोट मिले. वो यहां से 272183 वोटों के अंतर से चुनाव जीतने में कामयाब हुई हैं.


शिंदे गुट के नेता प्रतापराव जाधव  को कुल 349867 मिले. उन्होंने बुलढ़ाणा लोकसभा सीट से 29479 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.


उद्धव ठाकरे विधानसभा चुनाव में MVA में रहेंगे या छोड़ेंगे? एक बयान से सबकुछ हो गया साफ