Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद केंद्र में एनडीए की सरकार बन गई है. लेकिन चुनाव में एनडीए के प्रदर्शन को लेकर अभी भी सियासी बहस जारी है. महाराष्ट्र में महायुति के खराब प्रदर्शन को लेकर मंथन किया जा रहा है तो इस बीच केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख रामदास अठावले ने बताया है कि राज्य में एनडीए को कम सीटें क्यों आई?


केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ''रिपब्लिकन पार्टी का पूरा सहयोग एनडीए को पूरे देशभर में मिला है. महाराष्ट्र में भी ये सहयोग मिला. यहां कुछ सीटें जरुर कम आई हैं लेकिन लोकतंत्र में हम लोगों की भावना को हम स्वीकार करते हैं''.


 




महाराष्ट्र में NDA को क्यों मिली कम सीटें?


उन्होंने आगे कहा, ''महाराष्ट्र में कुछ कारणों की वजह से एनडीए को कुछ सीटें कम मिली हैं. देश में संविधान बदल दिया जाएगा. विपक्ष की ओर से इस तरह की चर्चा की गई. इसलिए हमें यहां जितनी सफलता मिलनी चाहिए थी, उतनी नहीं मिली लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार बहुमत की सरकार है. एनडीए की सरकार है. 


एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत- रामदास अठावले


केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा, ''साल 2014 में भी एनडीए की सरकार थी, जब बीजेपी को पूरा बहुमत था. 2019 में भी एनडीए की सरकार थी, जब बीजेपी को पूरा बहुमत था. अभी बीजेपी के पास कुछ सीटें जरुर कम हैं लेकिन एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत है. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है और ये पांच साल तक चलेगी.  


अठावले का कांग्रेस पर हमला


इससे पहले 15 जून को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर हमला बोला था. खरगे ने कहा था कि एनडीए की सरकार कभी भी गिर सकती है. इस अठावले ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि जब देश में मनमोहन सिंह की केंद्र में सरकार बनी थी तब उस वक्त यूपीए गठबंधन के साथ बनी थी. कांग्रेस के पास बहुमत नहीं था. उस वक्त बीजेपी की ओर से कोई ऐसा सवाल नहीं किया गया था. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को सलाह देते हुए कहा कि आपको विपक्ष की भूमिका निभाना चाहिए.


महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटों में से महायुति को 17 सीटों पर जीत मिली है. वहीं महाविकास अघाड़ी को 30 सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं, एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई.


ये भी पढ़ें:


विधानसभा चुनाव से पहले सांगली सीट पर 'तकरार', कांग्रेस नेता के बयान से MVA में खलबली