Ramdas Athawale on ED Action: महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है. ईडी की इस कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की भी प्रतक्रिया सामने आई है. रामदास अठावले ने ईडी के एक्शन पर कहा कि ED एक स्वतंत्र विभाग है. अगर कहीं भ्रष्टाचार, अनियमितताएं अवैध तरह से पैसे जमा करने की कोशिश होती है तो ऐसे वक्त में ED द्वारा जांच होती है. इसके पीछे बीजेपी का कोई संबंध नहीं है और न ही बीजेपी किसी को तकलीफ देने का काम करती है.


रामदास अठावले का यह बयान जब सामने आया जब महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत पर ईडी ने एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र सहित कई विपक्षी नेता ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. उनका मानना है कि ईडी बीजेपी के दवाब में काम कर रही है और वह जानबूझकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं को निशाना बना रही है.


Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे की बीजेपी को चेतावनी, कहा- समय सबका बदलता है


सीएम शिंदे ने संजय राउत की गिरफ्तारी पर कसा तंज


बता दें कि पात्रा चॉल जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को 31 जुलाई को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद संजय राउत की पीएमएलए कोर्ट में पेशी हुई थी जिसके बाद संजय राउत को 4 अगस्त तक ईडी के हिरासत में भेज दिया था. संजय राउत पर हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बिना नाम लिए राउत पर तंज कसा था. एक जनसभा में सीएम शिंदे ने किसी का नाम लिए बिना कहा रोजाना सुबह आठ बजे बजने वाला लाउडस्पीकर अब बंद है.


Maharashtra Power Dues: महाराष्ट्र पर बिजली कंपनियों का सबसे ज्यादा 21,500 करोड़ रुपये का बकाया, वसूली में आ रही परेशानियों से बढ़ रहा है भार