क्यों पिछड़ गई अजित पवार, एकनाथ शिंदे और फडणवीस की तिकड़ी? रामदास अठावले ने कर दिया खुलासा
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति को मिली करारी हार के बाद एनडीए में शामिल केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गलतियां गिनाई है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर भी बयान दिया.

Ramdas Athawale News: महाराष्ट्र के 48 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. इस बीच एनडीए में शामिल आरपीआई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हमने शिवसेना और एनसीपी के टूटने का असर देखा है.
पत्रकारों ने जब अठावले से पूछा कि महाराष्ट्र में एनडीए की हार की वजह क्या है? तो उन्होंने कहा, ''अजित पवार हमारे पास आए थे. जनता ने उन्हें नकारा है. एकनाथ शिंदे ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है. असली शिवसेना तो धनुष-बाण वाली है. अक्टूबर में महाराष्ट्र चुनाव आ रहा है, हम जीतेंगे. इस बार सीट बंटवारे में देरी हुई. हमें आरपीआई(ए) को सीटें मिलनी चाहिए थीं. हम विधानसभा चुनाव जीतेंगे, महायुति सरकार बनेगी.''
महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें?
महाराष्ट्र में कांग्रेस को 13, बीजेपी को 9, शिवसेना यूबीटी को 9, एनसीपी (एसपी) को 8, शिवसेना को सात, एनसीपी को एक और अन्य को एक सीट मीली है.
VIDEO | Here's what Union Minister Ramdas Athawale said on the general election results.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2024
"The trends have come according to the wishes of people. NDA has got a full majority. Narendra Modi is going to become the PM for the third term. NDA government will be formed. JD(U) and… pic.twitter.com/8UmoMoD7iu
नीतीश कुमार पर अठावले का बयान
रामदास अठावले ने कहा, ''लोगों की इच्छा के अनुरूप ही रिजल्ट आए हैं. एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. एनडीए की सरकार बनेगी. जेडीयू और टीडीपी हमारे साथ है. नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू हमारे साथ रहेंगे. एनडीए के साथी हमारे साथ रहेंगे.
दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले पूर्ण नहीं मिला है. पार्टी ने 240 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं एनडीए को 293 सीटें मिली है. सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है. विपक्षी गठबंधन इंडिया को...सीटें मिली है. वहीं अन्य ने...जीत दर्ज की है.
महाराष्ट्र की किस सीट पर कौन जीता और किसकी हुई हार, यहां देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

