Ramdas Athawale News: महाराष्ट्र के 48 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. इस बीच एनडीए में शामिल आरपीआई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हमने शिवसेना और एनसीपी के टूटने का असर देखा है.


पत्रकारों ने जब अठावले से पूछा कि महाराष्ट्र में एनडीए की हार की वजह क्या है? तो उन्होंने कहा, ''अजित पवार हमारे पास आए थे. जनता ने उन्हें नकारा है. एकनाथ शिंदे ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है. असली शिवसेना तो धनुष-बाण वाली है. अक्टूबर में महाराष्ट्र चुनाव आ रहा है, हम जीतेंगे. इस बार सीट बंटवारे में देरी हुई. हमें आरपीआई(ए) को सीटें मिलनी चाहिए थीं. हम विधानसभा चुनाव जीतेंगे, महायुति सरकार बनेगी.''


महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें?


महाराष्ट्र में कांग्रेस को 13, बीजेपी को 9, शिवसेना यूबीटी को 9, एनसीपी (एसपी) को 8, शिवसेना को सात, एनसीपी को एक और अन्य को एक सीट मीली है.






नीतीश कुमार पर अठावले का बयान


रामदास अठावले ने कहा, ''लोगों की इच्छा के अनुरूप ही रिजल्ट आए हैं. एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. एनडीए की सरकार बनेगी. जेडीयू और टीडीपी हमारे साथ है. नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू हमारे साथ रहेंगे. एनडीए के साथी हमारे साथ रहेंगे.


दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले पूर्ण नहीं मिला है. पार्टी ने 240 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं एनडीए को 293 सीटें मिली है. सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है. विपक्षी गठबंधन इंडिया को...सीटें मिली है. वहीं अन्य ने...जीत दर्ज की है.


महाराष्ट्र की किस सीट पर कौन जीता और किसकी हुई हार, यहां देखें पूरी लिस्ट