Maharashtra: महाराष्ट्र में हुए सियासी बदलाव के बाद कौन होगा मुख्यमंत्री? रामदास अठावले ने बता दिया नाम
Maharashtra Political Crisis: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए दावा किया है कि आने वाले समय में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ भी ऐसा ही होगा.
Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुए सियासी बदलाव के बाद बयानों का बाढ़ आ गई हुई है. सभी अपने-अपने दावे कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) की सहयोगी दल आरपीआई के प्रमुख रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ही महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय कैबिनेट में होने वाले विस्तार में प्रफुल्ल पटेल मंत्री बन सकते हैं.
बिहार पर क्या बोले अठावले?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में अजित पवार बहुत दिनों से नाराज चल रहे थे. उसी तरह बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ जाने के फैसले से बहुत सारे विधायक नाखुश हैं. जीतन राम मांझी भी नीतीश कुमार के साथ थे लेकिन वो भी उनसे अलग हो गए. अठावले ने दावा किया कि जेडीयू के विधायकों में भी नाराजगी का माहौल है. इसलिए जेडीयू के कुछ एमलए किसी बड़े नेता के नेतृत्व में बाहर आ सकते हैं. ऐसे में बिहार में भी महाराष्ट्र जैसी उथल पुथल हो सकती है. इसी तरह यूपी में भी जयंत चौधरी जैसे नेता भविष्य में एनडीए को मजबूत करने की कोशिश कर सकते हैं. कई नेता भविष्य में हमारे साथ आ सकते हैं.
देवेंद्र फडणवीस से मिले अजित पवार
इस बीच अजित पवार और राज्य के मंत्री छगन भुजबल सोमवार को विभागों के आवंटन पर चर्चा करने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिलने पहुंचे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र सरकार में रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इसे राकांपा के संस्थापक शरद पवार के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.