Maharashtra Lok Sabha Result 2024: महाराष्ट्र के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि लोगों ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार को पसंद किया है. ये बाकी भी राज्यों में हुआ होगा. लोगों को लगा कि बीजेपी ने उनको (उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी) तोड़ दिया लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. उन्होंने एनडीए की सरकार बनने का भरोसा जताया है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ''हमें नतीजों को स्वीकार करना होगा. हमें उम्मीद थी कि पीएम मोदी ने जो काम किया है, उसके कारण लोग हमें वोट देंगे लेकिन लोगों ने क्यों नहीं पोल किया, इस पर हमें विचार करना होगा.''
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों पर क्या बोले अठावले?
उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में कम सीटें आने का कारण ये है कि शिवसेना और एनसीपी में फूट हुई और लोगों ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार को प्राथमिकता दी. इसका असर दूसरे राज्यों पर भी पड़ा होगा. लोगों ने सोचा कि बीजेपी ने उन्हें तोड़ दिया, लेकिन यह सच नहीं है, वे खुद ही बीजेपी में आए थे. बाकी के कुछ और मुद्दे हो सकते हैं, जिस पर विचार करेंगे. लेकिन जो हमारी अपेक्षा थी, उस हिसाब से रिजल्ट नहीं आए हैं. अभी कुछ वक्त बाकी है. सीटें आगे-पीछे हो रही हैं.''
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी- अठावले
केंद्रीय मंत्री एनडीए की सरकार बनने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि एनडीए 300 सीट से ऊपर जा सकता है. मुझे पूरा विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार फिर बनेगी". अठावले ने यूपी के चुनाव नतीजों को लेकर भी जवाब देते हुए कहा कि वहां तो विकास अच्छा हुआ था लेकिन विपक्ष ने एक तरह से प्रेशर बनाया कि कोई विकास नहीं हुआ है.''
विपक्ष ने लोगों को गुमराह किया- अठावले
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''विपक्ष इस बात का प्रचार करता रहा कि 400 से ज्यादा सीटें आएगी तो संविधान बदल देंगे और तानाशाही आएगी. एक वजह ये भी है कि 2014 और 2019 के चुनाव में ये कई विपक्षी पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़े थे. इस बार एनडीए को हराने के लिए सभी एक साथ आ गए, इसका असर दिखता है. विपक्ष ने संविधान बदलने की बात कहकर लोगों को गुमराह करने का काम किया.''
लोगों ने तानाशाही को जवाब दिया- नाना पटोले
चुनाव नतीजों को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने कहा, ''यह लोगों की लड़ाई थी और उन्होंने राहुल गांधी का समर्थन करने के लिए यह लड़ाई लड़ी. देश में बदलाव आया है. लोगों ने तानाशाही को जवाब दिया है. यह पीएम मोदी और बीजेपी की हार है. राहुल गांधी ने जनता की आवाज उठाई.''