Maharashtra CM News: महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कल (4 दिसंबर) बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे. बैठक में सभी विधायकों का ओपिनियन सुना जाएगा. मुझे लगता है कि कल (मुख्यमंत्री के तौर पर) देवेंद्र फडणवीस के नाम की घोषणा हो सकती है, क्योंकि 2014 से 2019 तक उनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है और उपमुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी उन्होंने अच्छा काम किया है. अठावले ने कहा कि एकनाथ शिंदे पहले ही कह चुके हैं कि वो सीएम पद के रेस में नहीं हैं.
इसी बीच गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आज शाम को मैं मुंबई रवाना हो रहा हूं. कल (4 दिसंबर) सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी जहां हम लोग चर्चा करेंगे और उसके बाद सर्वसम्मति से नेता का चुनाव होगा. इसके बाद हम हाईकमान को नाम बताएंगे और घोषणा करेंगे. मुख्यमंत्री चेहरे पर रूपाणी ने कहा कि मुझे लगता है कि इस बार बारी बीजेपी के मुख्यमंत्री बनने की होगी.
शपथ ग्रहण समारोह तैयारियां तेज
वहीं दूसरी तरफ 5 दिसंबर को होने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मुंबई के आज़ाद मैदान में तैयारियां तेज हो गई हैं. शिवसेना नेता संजय शिरसाट तैयारियों का जायजा लेने के लिए आजाद मैदान पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान संजय शिरसाट से पूछा गया कि मुख्यमंत्री को लेकर महायुति में शामिल तीनों पार्टियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस पर उन्होंने कहा कि कोई असमंजस नहीं सबकुछ अच्छे से हो रहा है. तीनों पार्टियों के नेता मिलकर इसपर बातचीत कर रहे हैं. 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा.
इसके अलावा जब संजय शिरसाट से पूछा गया कि क्या एकनाथ शिंदे सरकार में रहेंगे. इसपर उन्होंने कहा कि इसके बारे में आज शाम को पता लगेगा. शाम या देर रात को इसको लेकर बैठक होगी.
यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, हाल पूछने पर CM ने दिया ये जवाब