(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election: कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी रामदास आठवले की पार्टी RPI, BJP के सामने साफ कर दिया रुख
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर रामदास अठावले ने अब साफ कर दिया है वो कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
Ramdas Athawale on Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा, "...हमारी पार्टी 8-10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी... महाराष्ट्र में हमें 1-2 सीट मिलनी चाहिए. हमारी कोशिश है कि हमें कुल 8-10 सीटें मिलें."
क्या लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे रामदास अठावले?
कुछ दिन पहले रामदास अठावले ने कहा था कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में शिरडी या सोलापुर सीट से चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं और बीजेपी आलाकमान से चर्चा के बाद ही अंतिम फैसला लेंगे.रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख ने कहा, "मेरी पार्टी का लोकसभा में एक भी सदस्य नहीं है. मैं शिरडी या सोलापुर से चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहा हूं. मैं लोकसभा में आना चाहता हूं." मैं इस पर जेपी नड्डा, अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करूंगा और फैसला करूंगा.''
शिरडी निर्वाचन क्षेत्र पर अठावले की नजर
लोकसभा चुनाव से पहले, अठावले ने महाराष्ट्र के शिरडी या सोलापुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है, उनका मानना है कि इससे उनकी पार्टी की संभावनाओं में काफी सुधार होगा. रामदास अठावले भारतीय राजनीति में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण की वकालत करने वाले एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं. उनके कार्य और बयान अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं.
अठावले का दावा
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए मुस्लिम मतदाताओं का समर्थन बढ़ेगा, मुख्य रूप से केंद्र सरकार के महिला समर्थक फैसलों के कारण. अठावले ने यह भी कहा कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) देश में जाति आधारित जनगणना के पक्ष में है. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा, “नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार समावेशी विकास, सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: सीएम शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को मिली धमकी, अब मुंबई पुलिस ने लिया ये एक्शन