Narendra Modi 3.0 Cabinet: नरेंद्र मोदी आज (9 जून) को तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. उनके साथ कई और सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राज्यसभा सांसद रामदास अठावले भी केंद्र की नई सरकार में शामिल होंगे. लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ बैठक में वो भी शामिल हुए. मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं, ये बहुत ही गर्व की बात है.


रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने कहा, ''आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. आज शपथ ग्रहण समारोह होगा और कल विभागों पर फैसला होगा. मुझे जो भी विभाग दिया जाएगा, मैं उससे खुश रहूंगा. आज टी पार्टी मीटिंग में एनडीए के करीब 60 नेता मौजूद थे."






रामदास अठावले ने क्या कहा था?


बता दें कि रामदास अठावले की पार्टी के लोकसभा में कोई सांसद नहीं है और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया यानी आरपीआई (A) के एकमात्र राज्यसभा सांसद वह खुद ही हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अभी हाल ही में रामदास अठावले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वो दलित और आदिवासियों का नेतृत्व करते हैं, ऐसे में उनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा. 


हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि अगर उन्हें कोई मंत्री पर नहीं भी मिलता है तो भी वो NDA के साथ ही बने रहेंगे. अठावले पीएम नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार सामाजिक न्या और सशक्तिकरण राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में महायुति को कुल 17 सीटों पर जीत मिली है. इनमें बीजेपी को 9 सीटें मिली हैं. जबकि एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना को 7 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा अजित पवार गुट की एनसीपी के खाते में महज 1 सीट गई है. महाराष्ट्र से 6 या 7 सांसदों के मंत्री बनने की संभावना है. महाराष्ट्र से जिन नेताओं को फोन गए हैं उनमें प्रताप राव जाधव, रक्षा खडसे, रामदास अठावले, मुरलीधर मोहोल का नाम है. इसके अलावा बीजेपी के नितिन गडकरी और पीयूष गोयल का मंत्री बनना भी तय माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


'अगर मुख्यमंत्री मुझसे पूछेंगे कि...', मोदी कैबिनेट में शामिल होने की अटकलों पर क्या बोले श्रीकांत शिंदे?