Ramdas Athawale on Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की सहयोगी पार्टी आरपीआई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा दावा किया. गुरुवार (23 जनवरी) को उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी एक नंबर पर है. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी और तीन नंबर पर कांग्रेस पार्टी है.
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, ''दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीतना कांग्रेस पार्टी के लिए नामुमकिन है. दिल्ली में बीजेपी कई साल सत्ता में रही है. कांग्रेस की भी सत्ता रही है लेकिन उसको कई साल हो चुके हैं. अभी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का जनाधार बहुत कम होता जा रहा है.''
राहुल गांधी की बयानबाजी से लोग काफी नाराज- रामदास अठावले
उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी की बयानबाजी से लोग काफी नाराज हैं. जब इनके (कांग्रेस) पास सत्ता थी तब दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया. झुग्गी-झोपड़ी वालों के लिए कुछ नहीं किया. आम आदमी पार्टी ने भी सत्ता में आने के बाद झुग्गी-झोपड़ी और गरीब लोगों के लिए कोई विशेष काम नहीं किया है. इसलिए लोग आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को चाहते हैं.
70 सीटों में से 50 सीटें बीजेपी जीत सकती है- रामदास अठावले
रामदास अठावले ने दावा करते हुए ये भी कहा कि दिल्ली में अगर पटाखे फूटेंगे तो बीजेपी के फूटेंगे. कांग्रेस पार्टी का एक भी पटाखा फूटेगा नहीं. आम आदमी पार्टी के कुछ पटाखे फूट सकते हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि 70 सीटों में से 50 सीटें बीजेपी जीत सकती है और बीजेपी का मुख्यमंत्री बन जाएगा ऐसे विश्वास है."
दिल्ली में कब है विधानसभा का चुनाव?
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी. राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तीन प्रमुख पार्टियां- बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मैदान में हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीनों पार्टियों के नेता लगातार एक दूसरे पर जुबानी हमले बोलते एक दूसरे को घेरने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में होगा बड़ा सियासी खेल? उद्धव गुट को लेकर शिंदे गुट ने दे दिया ऐसा बयान, मची खलबली