किस नेता की वजह से रामदास अठावले की पार्टी को नहीं मिली महाराष्ट्र कैबिनेट में जगह? किया बड़ा खुलासा
Maharashtra Politics: रामदास अठावले ने कहा कि हमारी पार्टी को मंत्रिमंडल में पद, दो निगमों की अध्यक्षता और जिला स्तरीय समितियों में भूमिका देने का वादा किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दावा किया कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महायुति सरकार में शामिल होने के कारण उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-आठवले (आरपीआई-ए) को वादे के बावजूद राज्य में कोई मंत्री पद नहीं मिला.
दरअसल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने पालघर के दहानू में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "अजित पवार के महायुति सरकार में शामिल होने के बाद आरपीआई-ए को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मंत्री पद नहीं मिल सका. हमारी पार्टी को मंत्रिमंडल में पद, दो निगमों की अध्यक्षता और जिला स्तरीय समितियों में भूमिका देने का वादा किया गया था, लेकिन अजित पवार के शामिल होने के कारण यह संभव नहीं हो सका."
बता दें कि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी पिछले साल जुलाई में महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गई थी. आरपीआई-ए बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है.
'हमें 12 सीटें मिलनी चाहिए'
उन्होंने आगे कहा, "महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों में आरपीआई-ए को 12 सीट पर लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए. हमें राज्य मंत्रिमंडल में भी प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए."
160 सीटें जीतेगा एनडीए- अठावले
इसके अलावा रामदास अठावले ने यह भी विश्वास जताया कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन आगामी चुनावों में राज्य की 288 विधानसभा सीट में से 150-160 पर जीत दर्ज करेगा.
वहीं मराठा आरक्षण पर आठवले ने दावा किया कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को उठाने वाली पहली पार्टी थी. उन्होंने कहा कि मराठों को एक अलग श्रेणी के तहत आरक्षण प्रदान किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल करने पर समूह के विरोध का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें
Salman Khan News: सलमान खान की गाड़ी का पीछा कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा