'छावा फिल्म देखने के बाद...', औरंगजेब विवाद पर रामदास अठावले का बड़ा बयान, कुणाल कामरा पर क्या बोले?
Maharashtra News: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र में चल रहे औरंगजेब की मजार विवाद और कुणाल कामरा मामले पर कहा कि ऐतिहासिक या राजनीतिक मतभेदों को हिंसा की ओर नहीं ले जाना चाहिए.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में दो बड़े विवाद चल रहे हैं. पहला विवाद मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर था, जो छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में स्थित है. हिंदू संगठनों जैसे वीएचपी और बजरंग दल ने इसे हटाने की मांग कर रहे हैं. दूसरा विवाद कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक स्किट को लेकर हुआ, जिसमें उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित अन्य नेताओं का मजाक उड़ाया गया. इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम स्टूडियो में तोड़फोड़ की और कामरा सहित कुछ और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) के प्रमुख रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
छावा फिल्म के बाद लोगों का गुस्सा फूटा- अठावले
रामदास अठावले का कहना है कि औरंगजेब की मृत्यु 1707 में हुई थी. पिछले 300 वर्षों में उनकी मजार को हटाने का मुद्दा कभी नहीं उठा. यह विवाद तब सामने आया जब 'छावा' फिल्म बनाई गई, जो छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है. उन्होंने कहा कि लोगों को पहले से पता था कि औरंगजेब ने संभाजी महाराज की हत्या करवाई थी, लेकिन जब यह फिल्म देखी गई, तो इसे पूरे भारत में सराहा गया. कई दर्शकों ने बताया कि फिल्म देखने के दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए. इसके बाद ही इस मांग ने जोर पकड़ा.
कुणाल कामरा विवाद पर क्या बोले अठावले?
कुणाल कामरा द्वारा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बनाए गए विवादित कविता को लेकर अठावले ने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होनी चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाए. हालांकि, किसी भी स्थिति में हिंसा या तोड़फोड़ का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले का समाधान कानूनी तरीके से किया जाना चाहिए.
अठावले ने अंत में कहा कि महाराष्ट्र में शांति और सद्भाव बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. किसी भी ऐतिहासिक मुद्दे या राजनीतिक मतभेद को हिंसा की ओर नहीं ले जाना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

