महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव में इस नेता की वजह से NDA को नुकसान, रामदास अठावले का बड़ा दावा
Maharashtra News: रामदास अठावले ने कहा कि अजित पवार ने महागठबंधन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. जो 17 सीटें आई हैं उनमें अजित पवार की भी हिस्सेदारी है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच लोकसभा चुनाव में एनडीए को हुए सीटों के नुकसान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को अजित पवार से नहीं बल्कि राज ठाकरे से नुकसान हुआ है.
दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले आज पालघर में थे. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे के बिना शर्त समर्थन से महागठबंधन को कोई फायदा नहीं हुआ. अजित पवार ने महागठबंधन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. जो 17 सीटें आई हैं उनमें अजित पवार की भी हिस्सेदारी है, लेकिन राज ठाकरे को अपने साथ एनडीए नहीं ले. मैं आपके साथ हूं तो महागठबंधन में राज ठाकरे की कोई जरूरत नहीं है."
राहुल गांधी पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने वाले बयान पर भी संज्ञान लिया. राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन देश में आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा." उन्होंने यह भी आलोचना की कि इस तरह के बयान देना उनके लिए उचित नहीं है. अठावले ने मांग की कि राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द किया जाए.
एनडीए को मिली थी 17 सीटें
बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बाजी मारी थी. एमवीए ने 48 सीटों में से 30 सीटों पर कब्जा जमाया था. जबकि एनडीए महज 17 सीटों पर सिमटकर रह गई थी. महाविकास आघाड़ी में शामिल कांग्रेस को 13, शिवसेना यूबीटी को 9 और शरद पवार की पार्टी को 7 सीटें मिली थीं.
इसके अलावा एनडीए में 17 सीटें में से 9 सीटें बीजेपी को वहीं सात सीटें शिवसेना शिंदे गुट को मिली थीं, जबकि अजित पवार गुट के हाथ महज एक सीट ही लगी थी. इसके अलावा एक सीट निर्दलीय के खाते में आई थी.
ये भी पढ़ें
'राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द हो', विदेश में दिए बयान पर भड़के रामदास अठावले