केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में एनडीए की 400 सीटें आएंगी और विपक्षी दलों की सीटें घटेंगी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार देश को विकास के रास्ते पर ले जा रही है. बजट 2025-26 की आम चर्चा में भाग लेते हुए राज्यसभा में उन्होंने कहा कि ये बजट आर्थिक न्याय देता है.
रामदास अठावले ने बजट पर सुनाई कविता
अपने चिरपरिचित अंदाज में रामदास अठावले ने कहा, "2025-26 का ये नहीं है खाली बजट, ये है नरेंद्र मोदी जी के विकास का आईना, ये बजट सुनकर परेशान हो जाएगा चाइना...इस बजट से खुश है मैन कॉमन, क्योंकि अच्छा बजट देने वालीं मंत्री हैं निर्मला सीतारामण. इस बजट से अब देश में रहेगा अमन, क्योंकि बहुत स्ट्रॉग हैं हमारी अर्थ मंत्री निर्मला सीतारामण. अब तो टूट रहा है विपक्षी दल, मोदी जी के ही हाथ में होगा कल. पहुंच रहा है घर-घर में नल से जल, मोदी जी ही निकाल सकते हैं समस्या का हल."
उन्होंने कहा कि ये बजट सामाजिक न्याय के साथ साथ आर्थिक न्याय देने वाला बजट है. ये बजट चाहे वो बीजेपी का आदमी हो या कांग्रेस का आदमी हो, सबके लिए है. एमपी के लिए भी है, कर्नाटक के लिए भी है, वेस्ट बंगाल के लिए भी है, असम के लिए भी है, हमारे महाराष्ट्र के लिए भी है. इस बजट में सभी वर्गों को न्याय देने की कोशिश की गई है.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "इस बजट से जाग गई है गांव-गांव की गली, बिना मतलब मत उड़ाओ इस बजट की खिल्ली. इस बजट से देश में हो रही है मोदी जी की बल्ली-बल्ली. विरोधी दलों की टूट रही है कल्ली-कल्ली. जो नेता होता है विकासवादी, उसका नाम है नरेंद्र मोदी. पूरे देश भर की बोल रही है दादी, बहुत अच्छे हैं प्रधानमंत्री मोदी."
'जय भीम, जय भारत, जय बजट'
रामदास अठावले ने कहा, "मुझे प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार मंत्री बनाया है. मोदी बाबा साहेब आंबेडकर को मानते हैं. एनडीए को मजबूत करने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं. हमारी सीटें कम हुई हैं लेकिन अगली बार हम 400 तक पहुंचेंगे. देश को हम विकास की दिशा में आगे ले जाने वाले हैं."
'साथ हमने नहीं छोड़ा था...,' आदित्य ठाकरे के इस बयान पर भड़के बीजेपी नेता संजय मयूख