(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: प्रकाश आंबेडकर पर रामदास अठावले का बड़ा बयान, कहा- 'NDA में शामिल होने पर...'
Ramdas Athawale on Prakash Ambedkar: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने प्रकाश अंबेडकर को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ-साथ अठावले ने MVA गठबंधन पर भी निशाना साधा है.
Ramdas Athawale Statement: रामदास अठावले ने एक बयान में कहा, प्रकाश अंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी को प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने इस पर कोई फैसला नहीं लिया. महाविकास अघाड़ी को ताक पर रख कर अपमानजनक व्यवहार किया गया है. इसलिए प्रकाश अंबेडकर को महाविकास अघाड़ी में शामिल होने के बजाय स्वतंत्र चुनाव लड़ना चाहिए या एनडीए में शामिल होने पर विचार करना चाहिए.
MVA में शामिल होने पर बना हुआ है सस्पेंस?
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने से पहले भी आंबेडकर ने ये शर्त रखी थी. वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) नेता प्रकाश अंबेडकर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण "सशर्त" स्वीकार कर लिया है और कहा है कि इंडिया और एमवीए दोनों में शामिल होने के लंबे समय से प्रतीक्षित निमंत्रण के बिना उनके लिए "यात्रा" में शामिल होना मुश्किल होगा".
आंबेडकर ने कहा, “…मैं आपकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का निमंत्रण सशर्त स्वीकार करता हूं. इंडिया और एमवीए दोनों में शामिल होने के लंबे समय से प्रतीक्षित निमंत्रण के बिना आपकी यात्रा में शामिल होना मेरे लिए कठिन होगा. निमंत्रण के बिना, इससे गठबंधन की अटकलों को बढ़ावा मिलेगा, जो अभी तक साकार नहीं हुआ है.
सीट बंटवारे पर आंबेडकर का बयान
महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच, वीबीए (वंचित बहुजन आघाडी) के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार और उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में प्रत्येक पार्टियों के लिए 12 सीटों के अपने प्रस्तावित फॉर्मूले को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है. बता दें, प्रकाश यशवंत आंबेडकर, आंबेडकर नाम से भी लोकप्रिय हैं, जो एक भारतीय राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और वकिल हैं. वे भारिप बहुजन महासंघ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, इसके अलावा उन्होंने 2018 में वंचित बहुजन आघाड़ी स्थापना की है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: भगवान राम के लिए ऐसे सज रही अयोध्या, महाराष्ट्र से भेजे गए सैकड़ों खूबसूरत पौधे