Ramdas Athawale Latest News: केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार संविधान को बदलने की योजना बना रही है. बीजेपी के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा कि अगर संविधान को बदलने का कोई प्रयास किया गया तो वे इस्तीफा दे देंगे.
रामदास अठावले भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार सुनील मेंढे के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास वर्तमान मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं होने के कारण लोगों को गुमराह करने के लिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि अगर एनडीए सरकार 400 से ज्यादा सीटें जीतती हैं तो वो संविधान बदल देगी. ये आरोप पूरी तरफ से निराधार है.
बीजेपी से समर्थन वापस ले लूंगा- रामदास अठावले
रामदास अठावले ने आगे कहा कि अगर सरकार ऐसा कोई प्रयास करती है तो मैं मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दूंगा और बीजेपी से समर्थन वापस ले लूंगा. अठावले ने कहा, ''मोदी एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं और देश की प्रगति के लिए काम कर रहे हैं."
रामदास अठावले का राहुल गांधी पर हमला
वहीं रामदास अठावले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि टाइम्स नाउ नवभारत के एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि राहुल गांधी को राजनीति नहीं करनी आती. वो जोर-जोर से चिल्लाते हैं, पीएम मोदी पर अटैक करते हैं, लेकिन उसका फायदा पीएम मोदी को मिलता है. इसके साथ ही रामदास अठावले ने दावा किया कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव हारेंगे. वहीं उन्होंने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जितना पीएम मोदी को गाली देंगे, उतना पीएम मोदी को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि उनके उम्मीदवारों में भी दम नही है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Lok Sabha Election 2024: MVA में सब कुछ ठीक नहीं? सीट शेयरिंग से वर्षा गायकवाड नाखुश, आज करेंगी बैठक