Ramdas Athawale News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति में सीट शेयरिंग पर बातचीत जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने सीटों की मांग कर महायुति की टेंशन बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी, अजित पवार और एकनाथ शिंदे को आरपीआई को सीट देने पर विचार करना चाहिए. अठावले विधानसभा चुनाव में 8 से 9 सीटें मांग रहे हैं.


उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से खास बातचीत में कहा, ''मैंने भूपेंद्र यादव (महाराष्ट्र बीजेपी के प्रभारी) को सूचना दे दी है. मुझे लगता है कि इसपर अगर विचार हो जाता है तो वोट ट्रांसफर करने में दिक्कत नहीं होगी. हमारा समाज, संवेदनशील समाज है. रिपब्लिकन पार्टी (RPI) का वोट बैंक है.''


ताकत बढ़ाने में मदद मिलेगी- रामदास अठावले


केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा, ''हम 40-50 सीटें नहीं मांग रहे हैं, अगर हर रीजन में एक दो-एक दो सीटें मिलती है तो वहां आरपीआई को अपनी ताकत बढ़ाने में मदद मिलेगी. महायुति के हर उम्मीदवार को चुनकर लाने में आसानी होगी.''






उन्होंने कहा, ''बीजेपी, अजित पवार और एकनाथ शिंदे को इसपर विचार करना चाहिए. अगर तीनों हमें 3-3 सीटें देते हैं तो हमारी 9 सीटें होंगी.''


बता दें कि आरपीआई का महाराष्ट्र में एक भी विधायक नहीं है. वहीं अठावले खुद राज्यसभा सांसद हैं. महाराष्ट्र में नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. यहां महायुति का मुकाबला कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) गठबंधन (MVA) से है.


हमेशा सफेद पहनने वाले अजित पवार क्यों पहनने लगे 'गुलाबी' जैकेट? आइडिया देने वाले ने खुद बताया