Maharashtra: रामदास अठावले ने उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर को दिया BJP में आने का ऑफर, बोले- 'हम सब मिलकर...'
Ramdas Athawale on Uddhav Thackeray: रामदास अठावले ने कहा, 'प्रकाश अंबेडकर मेरे साथ आएं, मैं उन्हें बीजेपी में ले जाऊंगा. हम दोनों बीजेपी के साथ रहें, आपको उद्धव ठाकरे से कुछ नहीं मिलेगा.'
Ramdas Athawale on Prakash Ambedkar: रामदास अठावले ने कहा, प्रकाश अंबेडकर को मेरे साथ आना चाहिए, मैं उन्हें बीजेपी में ले जाऊंगा. आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने प्रकाश अंबेडकर से अपील की है कि हम दोनों बीजेपी के साथ रहें, आपको उद्धव ठाकरे से कुछ नहीं मिलने वाला है. प्रकाश अंबेडकर हमारे नेता हैं. इसलिए प्रकाश अंबेडकर मेरे साथ आएं, मैं उन्हें बीजेपी में ले जाऊंगा. हम सब मिलकर बीजेपी और नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहेंगे.
उद्धव ठाकरे को लेकर कही ये बात
एबीपी माझा के अनुसार, अठावले ने कहा, उद्धव ठाकरे को भी कांग्रेस और एनसीपी के साथ नहीं रहना चाहिए, मुझे पता है कि वे कैसे हैं. रामदास अठावले ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर बीजेपी के साथ आते हैं तो उनका स्वागत है. वहीं, अठावले ने अपने खास अंदाज में MVA को लेकर कहा, 'महाविकास अघाड़ी वज्र दिखा रहे हैं और रोज सबको लूट रहे हैं.'
कार्यकर्ताओं को लेकर कही ये बात
रामदास अठावले ने उपद्रवी कार्यकर्ताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई. रिपब्लिकन पार्टी की मार्केटिंग न करें. क्या आपने दूसरी पार्टियों में इस तरह का व्यवहार देखा है? सिर्फ फोटो खिंचवाने, मंच पर भीड़ लगाने और नारेबाजी करने से पार्टी नहीं बढ़ेगी. अठावले ने कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता पर सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अनुशासनहीनता से पार्टी बर्बाद हो गई है और अगर ऐसा नहीं रुका तो ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल दिया जाएगा.
MVA का करेंगे सफाया
अठावले ने कहा, इस बीच कई दलों ने विभिन्न कारणों से एनडीए छोड़ दिया. लेकिन दूसरी तरफ रामदास अठावले मजबूती से बीजेपी के साथ खड़े रहे. "कितने आए और कितने बचे सत्ता की होड़ में.. रामदास अठावले रह गए बीजेपी के साथ, हम शिवशक्ति-भीमशक्ति की ताकत सबको दिखाएंगे और 2024 में MVA का सफाया कर देंगे."
ये भी पढ़ें: Maharashtra: एकनाथ शिंदे के 'जमालगोटा' वाले बयान पर शरद पवार का पलटवार, बोले- '...उसके बारे में बात करना'