Maharashtra News: महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार के गठन से पहले एकनाथ शिंदे की नाराजगी की भी अटकलें हैं. इस बीच पहली बार किसी नेता ने ये माना है वो नाराज हैं. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि वो थोड़े नाराज हो सकते हैं. वो ढाई साल मुख्यमंत्री पद पर रहे हैं. इस बार उन्हें मौका मिलेगा या नहीं, इस पर उनको शंका है.
जब उनसे पूछा गया कि एकनाथ शिंदे से आपकी बात हुई है. अगर एकनाथ शिंदे नाराज हैं तो किस बात पर नाराज हैं? इस पर उन्होंने कहा, ''वो नाराज तो नहीं हैं. थोड़ा नाराज होना ठीक है कि ढाई साल वो मुख्यमंत्री पद पर रहे. इस बार उन्हें मौका मिलेगा या नहीं मिलेगा, इस पर उनको शंका है. वो नाराज जरुर हैं लेकिन महायुति की सरकार बननी चाहिए. विकास को और मजबूत करने के लिए काम करना है. ये उनका कहना है.''
एकनाथ शिंदे को क्या पद मिलेगा?
उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा, ''एकनाथ शिंदे खुद शायद डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे. लेकिन वो महायुति के अध्यक्ष रह सकते हैं. अलायंस का अध्यक्ष बनकर सरकार पर कमान रखने का काम कर सकते हैं. उन्हें महायुति का अध्यक्ष पद देना चाहिए.''
पीएम मोदी और अमित शाह का निर्णय सभी मानेंगे- अठावले
केंद्रीय मंत्री अठावले ने आगे कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे, वो उसे स्वीकार करेंगे. ये उन्होंने खुद बताया है. वो ये समझ सकते हैं कि बीजेपी की सीटें बहुत ही ज्यादा आई हैं. एकनाथ शिंदे ने बहुत अच्छा काम किया है. आदमी बहुत अच्छा भी हैं. हमारा कहना है कि जो निर्णय पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लेंगे वो सभी लोगों को मंजूर है.
उन्होंने कहा, ''अगर एकनाथ शिंदे का नाम भी आता है तो उनका भी स्वागत करने के लिए हम तैयार हैं. अगर देवेंद्र फडणवीस का नाम आता है तो वो भी अच्छे हैं. जो भी फैसला है वो बीजेपी का हाईकमान करेगा और वो एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस जी को मंजूर होगा.
बीजेपी के पास आंकड़े ज्यादा हैं- रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री से जब सवाल किया गया कि क्या कभी एकनाथ शिंदे के साथ कमिंटमेंट किया गया था कि हमारी कितनी भी सीटें आए आपको सीएम बनाया जाएगा? इस पर उन्होंने कहा, ''बताया गया था कि चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. लेकिन ढाई साल के बाद जब सरकार आएगी तो तो आपको सीएम बनाया जाएगा, ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया गया था. बीजेपी के पास आंकड़े ज्यादा हैं और उन्हें लगता है कि एकनाथ शिंदे को ढाई साल का मौका दे दिया है. हालांकि अभी बीजेपी हाईकमान ने निर्णय नहीं लिया है.''
महाराष्ट्र BJP नेताओं के मुताबिक़ बीजेपी नेता विजय रुपानी कल शाम मुंबई पहुंच रहे हैं. निर्मला सीतारमण 4 दिसंबर को सुबह मुंबई पहुंच रही हैं. 4 दिसम्बर को विधान सभा की विधि मंडल में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग होगी. 4 दिसम्बर को शाम तक बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा. 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में सीएम पद का शपथ ग्रहण होगा.
ये भी पढ़ें:
एकनाथ शिंदे बीमार, दिल्ली चले अजित पवार, अमित शाह के साथ बैठक संभव