Maharashtra News: केंद्रीय राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरने की अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने 17 फरवरी (शनिवार) को बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी का लोकसभा में एक भी सदस्य नहीं है. मैं शिरडी या सोलापुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की सोच रहा हूं. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी से चर्चा करूंगा.
बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरपीआई नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "मेरी पार्टी का लोकसभा में एक भी सदस्य नहीं है. मैं शिरडी या सोलापुर से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की सोच रहा हूं. मैं लोकसभा में आना चाहता हूं. मैं इस बारे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी से चर्चा करूंगा, इसके बाद फैसला लूंगा."
रामदास अठावले एनडीए की सहयोगी पार्टी है. अक्सर उन्हें कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए देखा जा सकता है. वो दलित समाज से आते हैं. महाराष्ट्र में दलित समाज चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रामदास अठावले की दावेदाशी पेश करके के सियासी मायने मतलब भी निकाले जाएंगे. महाराष्ट्र में फिलहाल शिवसेना, अजित पवार और बीजेपी का गठबंधन है. तीनों दलों में सीट शेयरिंग होनी है. अब अठावले को सीटें मिलेंगी या नहीं ये आने वाले समय में पता चलेगा.
Maharashtra Politics: 'ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि...', NCP का नाम और सिंबल जाने पर क्या बोले शरद पवार?