PM Modi Swearing-In Ceremony: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले है. वहीं उनके साथ ही पूरी कैबिनेट भी आज शाम को शपथ लेगी. उससे पहले किन-किन सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा उसकी चर्चाएं जोरों पर है.


इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रमुख रामदास अठावले की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अपने (केंद्रीय) मंत्रिमंडल में सेवा करने का मौका देने के लिए नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. लोगों में बहुत उत्साह है और मैं बहुत खुश हूं. जो भी मुझे जिम्मेदारी दी जाएगी वो मैं निभाने का काम करता रहूंगा.


‘महायुति गठबंधन की सरकार महाराष्ट्र में आएगी’
रामदास अठावले ने आगे कहा कि महाविकास अघाड़ी की तरफ से बीजेपी की सरकार आने पर संविधान बदलने का दावा किया गया था. जिसकी वजह से हमारी कुछ सीटें कम जरूर आई है लेकिन विधानसभा के चुनाव में हम बड़ी जीत हासिल करेंगे. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार आएगी ऐसा उनका सपना है वो चकनाचूर हो जाएगा. हमारी महायुति गठबंधन की सरकार महाराष्ट्र में आएगी.


इसलिए नरेंद्र मोदी ने मुझे मंत्रिमंडल में मौका दिया है. मैं उनका आभार जताता हूं देश की दलित जनता में बहुत बड़ा उत्साह है. बता दें कि इससे पहले रामदास अठावले केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रहे है.  


ये सांसद भी मंत्रिमंडल में हो सकते हैं शामिल
पीएम मोदी की तीसरी कैबिनेट में महाराष्ट्र के कई सांसदों के शामिल होने की संभावना है. नितिन गडकरी और पीयूष गोयल मंत्री बनने के लिए फोन आ चुका है. वहीं शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव, रावेर सांसद रक्षा खडसे को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.


पिछले सरकार में नितिन गडकरी परिवहन मंत्री व पीयूष गोयल रेलवे मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके है. बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले जिन सांसदों को कैबिनेट में शामिल किया जाना है उनको फोन के माध्यम से जानकारी दी जा रही है.


यह भी पढ़ें: 'अगर मुख्यमंत्री मुझसे पूछेंगे कि...', मोदी कैबिनेट में शामिल होने की अटकलों पर क्या बोले श्रीकांत शिंदे?