Ramdas Kadam on NDA: महाराष्ट्र में खराब परफॉर्मेंस के बाद एनडीए में कलह बढ़ती जा रही है. शिवसेना नेता रामदास कदम बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी से बेहद नाराज हैं. शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने इसबारे में एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है और बड़ा बयान दिया है.


रामदास कदम ने कहा, "लोकसभा चुनाव में शिंदे गुट को देरी से सीट मिलने के कारण कई जगह पर नुकसान हुआ है." रामदास कदम ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.






शिवसेना नेता बोले, "जैसे बीजेपी की सीटें दो महीने पहले ही डिक्लेअर हो गई थी. वैसे ही अगर एकनाथ शिंदे को जो 15 सीटें दी गई वो अगर दो महीने पहले दी जाती तो आज शिवसेना 13 या 14 सीटों पर जीत दर्ज करती. लेकिन ऐन मौके पर हमें सीट दी गई. देने के बाद भी वहां पर हंगामा हुआ."


महाराष्ट्र के पुर्व मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने पार्टी के स्थापना दिवस पर ही बीजेपी और अजित पवार पर नाराजगी जताई है. रामदास कदम ने खुले मंच पर भाषण देते वक्त एकनाथ शिंदे को हाथ जोड़कर विनती की कि अलगी बार पीएम मोदी और अमित शाह के पास उन्हें लेकर जाएं, क्योंकि लोकसभा चुनाव में शिंदे गुट को देरी से सीट मिलने के कारण कई जगह पर नुकसान हुआ है.


रामदास कदम ने इसका जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया है. रामदास कदम ने ये भी कहा कि अजित पवार थोड़ी और देरी से सत्ता में आते तो अच्छा होता. अब आने वाले विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी हमें 100 सीटे दें उसमें हम 90 सीटें जीतेंगे.


कदम ने अपील करते हुए कहा, "आगे से ऐसा न हो. जो शिवसेना की सीट है उसपर शिवसेना लड़ेगी, जो अजित पवार की सीट है उसपर एनसीपी लड़ेगी, और जो बीजेपी की सीट पर है उसपर बीजेपी लड़ेगी. यहां एक दूसरे में टांग नहीं अड़ाना चाहिए."


ये भी पढ़ें: कौन हैं आईपीएस अधिकारी नवल बजाज, जो बनाए गए महाराष्ट्र ATS के प्रमुख? जानिए सबकुछ