Maharasthra News: पूर्व मंत्री रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे के बयान पर चुनौती देते हुए कहा पलटवार किया. सोमवार (6 मार्च) उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस (Press conference) कर उद्धव ठाकरे का जवाब देते हुए कहा है कि 'उद्धव साहेब, एक बार नहीं सौ बार यहां आएंगे तो भी योगेश कदम को नहीं हरा पाएंगे. आपके भोले-भाले चेहरे के पीछे कई चेहरे हैं, मैं उन चेहरों को जानता हूँ, मैं गवाह हूं'.


रामदास कदम ने कहा, "मैं शेर की तरह रहा हूं, कभी ड्राइवर की तरह काम नहीं किया. केशवराव भोसले (नेता, शिवसेना) के चुनाव के दौरान मेरी गाड़ी, मेरा पैसा, मेरा डीजल, ड्राइवर के काम करने से आपको क्या लेना-देना? कल आपने अपना भाषण इस मुद्दे से क्यों शुरू किया था."


रामदास कदम ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि आपने मेरे बेटे योगेश कदम को मारने की बहुत कोशिश की. 19 तारीख को उदय सामंत (कैबिनेट मंत्री महराष्ट्र सरकार) बताएंगे कि आखिर योगेश कदम को मारने की साजिश क्या थी. आप मुझे मारने ही वाले थे. रामदास कदम ने यह भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे ने उनसे 2009 के चुनाव ड्रॉप करने के लिए कहा था.


रामदास कदम ने चुनौती देते हुए कहा, "यदि आप साबित करते हैं कि मैं केशवराव भोसले का ड्राइवर था, तो मैं आपके घर पर बर्तन धोऊंगा, अन्यथा आपको मेरे घर बर्तन धोने आना होगा. आपके हाथ गंदे हैं. आप भ्रष्ट हो. आपने मुख्यमंत्री बनने के लिए विश्वासघात किया. आपने विधायक से टिकट के पैसे लिए हैं. आप देशद्रोही हैं. आपके भोले चेहरे के पीछे कई चेहरे हैं, मैं उन चेहरों को जानता हूं, मैं गवाह हूं." 


ये भी पढेंं- Sanjay Raut: ED-CBI पर फिर संजय राउत ने केंंद्र सरकार को घेरा, बोले- 'इससे विरोधियों को किया जा रहा भयभीत'