Maharashtra New Governor Ramesh Bais: महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) 18 फरवरी को राजभवन में पद की शपथ लेंगे. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. झारखंड के राज्यपाल 75 वर्षीय बैस को पिछले रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त कर दिया था. राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) (80) का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया.


सीएम शिंदे ने भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार सुबह राजभवन में विदाई के एक दिन पहले कोश्यारी से मुलाकात की. उन्हें सितंबर 2019 में महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. कोश्यारी ने दिन में पहले दक्षिण मुंबई में मुंबादेवी और श्री बाबुलनाथ के मंदिरों में जाकर पूजा की.


कोश्यारी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी जाएगी औपचारिक विदाई


शुक्रवार को राजभवन के कर्मचारियों ने निवर्तमान राज्यपाल को भावभीनी विदाई दी. शुक्रवार दोपहर बाद, कोश्यारी को देहरादून के लिए उड़ान भरने से पहले भारतीय नौसेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ औपचारिक विदाई दी जाएगी.


गौरतलब है कि महाराष्ट्र की महान विभूतियों पर टिप्पणी को लेकर कोश्यारी विपक्ष के निशाने पर आ गए थे. पूरे महाराष्ट्र में जोर-शोर से उनके इस्तीफे की मांग उठने लगी थी, आखिरकार कोश्यारी ने राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया, 12 फरवरी को उनका इस्तीफा स्वीकार लिया गया था. राष्ट्रपति ने कोश्यारी के स्थान पर रमेश बैस को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल नियुक्त किया है, इससे पहले रमेश बैस झारखंड के राज्यपाल थे. 


जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोश्यारी के भव्य स्वागत की तैयारी


भगतसिंह कोश्यारी आज शाम देहरादून पहुंचे, देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर ली है. इसके बाद कोश्यारी सड़क मार्ग से देहरादून की डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पहुंचेंगे.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में जमीन के नीचे से सुनी गई रहस्यमयी आवाज, दहशत में आए लोग, अब फैल रही ये अफवाह