MVA से बाहर होगी उद्धव ठाकरे की पार्टी? महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी ने दिया ऐसा जवाब
Maharashtra Assembly Election 2024: महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग फाइनल करने की कवायद जारी है. महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर एमवीए के घटक दल कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच सीट शेयरिंग अभी तक फाइनल नहीं हुई है. उद्धव ठाकरे की पार्टी अपनी मांग के साथ अड़ी हुई है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के इंचार्ज रमेश चेन्निथला से सवाल किया गया कि क्या शिवसेना (यूबीटी) महाविकास अघाड़ी से बाहर निकल जाएगी?
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी इस चुनाव में एक साथ लड़ेगी. यहां कोई भी मतभेद नहीं है. सीटों की चर्चा चल रही है. सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में हम सरकार भी बनाएंगे. चेन्निथला ने कहा, "आज शाम पांच बजे सीईसी की मीटिंग है. उसके पहले स्टेयरिंग कमेटी की मीटिंग चली. सीईसी में कुछ सीटों के बारे में फैसला लिया जाएगा." स्टेयरिंग कमेटी में कितनी सीटों पर चर्चा हुई, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब लिस्ट आएगी तब आपको पता चल जाएगा.
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | Congress' in-charge for Maharashtra, Ramesh Chennithala says, "MVA will fight together in this election and our government will be formed. Today, the Congress Central Election Committee meeting will be held at 5:00...Screening committee meeting… pic.twitter.com/voM7bfLgYs
— ANI (@ANI) October 21, 2024
वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "हमने 96 सीटों पर आज चर्चा की है. हम लोगों ने फैसला ले लिया है कि कल हम मुंबई जाकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे से बात करेंगे. 30-40 सीटें फंसी हुई हैं, हम बैठक इसका समाधान निकालेंगे. ये भूमिका कांग्रेस पार्टी की है."
संजय राउत के बयान का जिक्र करते हुए पटोले ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "बीजेपी पतंगबाजी करती है." कुछ अल्पसंख्यक वोट शेयर वाली सीट पर उद्धव ठाकरे की पार्टी के दावे पर उन्होंने कहा, "हर पार्टी ये कोशिश करती है. लेकिन जिस पार्टी का अधिकार बनता है, वहीं उस सीट से लड़ेगी."
बता दें कि एमवीए में कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के अलावा शरद पवार की पार्टी भी शामिल है. तीनों दलों ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. नतीजे एमवीए के पक्ष में रहे. अब विधानसभा चुनाव लेकर सीटों का पेंच फंसा हुआ है लेकिन घटक दल के नेता एकजुटता पर जोर दे रहे हैं और जल्द समझौता होने की बात कर रहे हैं.
देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात? संजय राउत ने साफ की तस्वीर