Ramgiri Maharaj News: महाराष्ट्र के गोंदिया में शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों ने इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए नासिक स्थित आध्यात्मिक गुरू रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. मुस्लिम जमात गोंदिया ने विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा.


यह विरोध प्रदर्शन आजाद लाइब्रेरी क्षेत्र में आयोजित किया गया था. रामगिरी महाराज पर 14 अगस्त को नासिक के सिन्नर में एक धार्मिक कार्यक्रम में आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है.


रामगिरी महाराज की लगातार बढ़ती जा रहीं मुश्किलें
पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सरला द्वीप के मठाधीश रामगिरि महाराज की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. मुस्लिम समाज में रामगिरि महाराज के बयान के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं.


देशभर के अलग-अलग राज्यों में मुस्लिम समाज रामगिरि महाराज के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी कर रहा है.


कई जगहों पर दर्ज की गई FIR
अभी पिछले दिनों ही मुंबई के बांद्रा के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में रामगिरि महाराज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. वहीं, इससे पहले मुंबई में पायधुनी पुलिस ने भी FIR दर्ज की थी. इसके अलावा नासिक और छत्रपति संभाजीनगर जिलों में पहले ही रामगिरि महाराज पर एफआईआर दर्ज करवा दी गई थी. रामगिरि महाराज पर आरोप है कि जानबूझकर उन्होंने इस प्रकार की बातें कीं, जिससे 2 समुदायों के बीच तनाव पैदा हो.


बता दें कि सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरी महाराज ने इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए गए अत्याचार के खिलाफ रामगिरी महाराज ने यह बयान दिया था.


यह भी पढ़ें: 25 किलो सोना पहन कर किए मंदिर के दर्शन, कौन हैं पुणे गोल्डन गाइज?